रीवा

Mauganj Jila: मऊगंज को बनाया गया नया ज़िला, शिवराज ने की घोषणा

Mauganj Jila: मऊगंज दौरे में सीएम शिवराज सिंह ने दिखाया मऊगंज का नक्सा, 4 तहसीलें मिलाकर बनेगा नया ज़िला

Mauganj district : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ SINGH) आज 4 मार्च को मऊगंज पहुंचकर बड़ी घोषणा किया है , सीएम शिवराज ने कहा है कि मऊगंज(Mauganj Jila) को जिला बनाया जाएगा । 15 अगस्त को जिला मऊगंज(Mauganj District ) में झंडा फहराया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद मऊगंज सहित आसपास के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई ।

मऊगंज जिले (Mauganj Jila) में नईगढ़ी, मऊगंज, हनुमना तहसील को सम्मिलित किया जायेगा। इसके अलावा आगे आने वाले समय में देवतालाब को भी तहसील बनाकर मऊगंज जिले में सम्मिलित किया जायेगा।

मऊगंज को जिला बनाने को लेकर भेजे गए प्रस्ताव में ये तय हुआ है कि 1070 गांव आएंगे. इसके अलावा 10 राजस्व सर्किल और 264 पटवारी हल्के शामिल होंगे. इसके अलावा मऊगंज, नईगढ़ी और हनुमना इस जिले में शामिल होंगी. इनको रीवा से अलग कर दिया जाएगा.

रीवा से अलग होकर बनेगा जिला

मऊगंज जिला रीवा से अलग होकर बनाया जाएगा. अगर हम रीवा की बात करें तो इस जिले में 2817 गांव है जबकि 12 तहसीलें शामिल हैं. इसके अलावा 857 पटवारी हल्के हैं और 42 राजस्व निरीक्षक मंडल है. मऊगंज से रीवा मुख्यालय की बात करें तो वहां से दूरी लगभग 65 किलोमीटर है. ये लोग काफी समय से जिला बनाने की मांग कर रहे हैं. इसे जिला बनाने को लेकर के साल 2008 में पहली बार सीएम शिवराज ने घोषणा की थी पर अब शायद हो दिन आ गया है जब मऊगंज को जिला बना दिया जाए.

2008 में हुई थी घोषणा

मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा साल 2008 में सीएम शिवराज सिंह ने की थी. लेकिन परिस्थितियां सही न होने की वजह से ये जिला नहीं बन पाया. इसके बाद समय समय पर इसे लेकर सियासत भी होती रही. कमलनाथ की सरकार आने के बाद भी इसे जिला बनाने की मांग तेज हो गई थी. लेकिन तब भी ये जिला नहीं बन पाया पर अब कहा जा रहा है कि ये प्रक्रिया में है और एक दो दिन में ही इसकी घोषणा की जाएगी.

ALSO MP REWA KA NEW DISTRICT :मऊगंज बनेगा नया ज़िला

mauganj Jila,

Leave a Reply

Related Articles