रीवा

mauganj district exit poll live:देवतालाब एग्जिट पोल में विधानसभा अध्यक्ष के लिए बुरी खबर?

mauganj district exit poll live update in hindi

 

Exit polls 2023 LIVE devtalab exit poll

 

mauganj district exit poll live update in hindi:मध्यप्रदेश विधानसभा सहित पांच राज्यों के एग्जिट पोल जारी हो चुके हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक मध्यप्रदेश में भाजपा कांग्रेस के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिल रही है.एग्जिट पोल के महा सर्वे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पूर्ण बहुमत के सरकार बनती हुई दिख नहीं रही हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा सीट पर भाजपा के लिए बुरी खबर है.यदि एग्जिट पोल सही रहे तो देव तालाब विधानसभा में चाचा बनाम भतीजे की लड़ाई में भतीजा बाजी मारते हुए दिखाई दे रहे है.बता दें कि देवतालाब विधानसभा में त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिल रहा है.भाजपा कांग्रेस और बहुजन समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर है.देवतालाब विधानसभा में गिरीश गौतम के पक्ष में गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार करने आए थे.

 

mp rewa news girish gautam
mp rewa news girish gautam

Exit polls 2023 LIVE devtalab exit poll (क्या गिरीश गौतम हार जाएंगे चुनाव!)

 

मध्यप्रदेश विधानसभा के एग्जिट पोल जारी हो गए हैं मऊगंज जिले की विधानसभा में बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं है.देवतालाब विधानसभा सीट पर पूरे प्रदेश की नज़रें टिकी हुई है.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज को जिला बनाया था. लेकिन जिला बनाने के बावजूद एग्जिट पोल के आंकड़े मन तो कोई खास असर दिख नहीं रहा है.देवतालाब विधानसभा सीट पर कांग्रेस बाजी मारती हुई दिखाई दे रही है. बता दें कि गिरीश गौतम मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हैं. चुनाव में उनकी लड़ाई भतीजे पद्मेश गौतम से है.

 

Exit polls 2023 LIVE mauganj exit pollमऊगंज विधानसभा से सुखेंद्र सिंह बन्ना जीतेंगे चुनाव

 

मऊगंज विधानसभा में एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस के सुखेंद्र सिंह बन्ना बाजी मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.बता दें कि मऊगंज विधानसभा में सुखेंद्र सिंह बन्ना की टक्कर भाजपा के प्रदीप पटेल से है.2018 विधानसभा में प्रदीप पटेल ने जीत दर्ज की थी.एग्जिट पोल के मुताबिक के कहा जा सकता है कि मऊगंज जिले में बीजेपी के लिए बुरी खबर है.वहीं पर कांग्रेस के लिए बड़ी खुशखबरी है. तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक प्रदेश की हर विधानसभा सीट में कांग्रेस भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है.ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के लिए एक एक विधानसभा सीट काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है.बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

Rewa Exit poll 2023 : रीवा जिले का एग्जिट पोल LIVE UPDATE

MP ELECTION 2023 Exit poll live update :किस पार्टी की बन रही सरकार

Leave a Reply

Related Articles