MAIHAR NEWS : मैहर। भाजपा सरकार के विरोध में सरपंच का ने खोला मोर्चा, तीन दिन के अंदर पंचायत का कार्य ठप्प करने की दी चेतावनी, प्रदेश सरकार द्वारा एक जुलाई से मनरेगा की सामग्री भुगतान में रोक लगाने और जल संरक्षण की योजना बंद करने पर सैकड़ों सरपंचों ने लामबंद होकर मैहर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा,
सरपंचों ने कहा केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना बंद करके प्रदेश सरकार क्या साबित करना चाहती है, इन योजनाओं के बंद होने पर ग्रामीण क्षेत्रों का विकास बाधित होंगा जिस कारण सरपंचों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है ताकि समय पर प्रदेश
सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के हित में निर्णय ले सके,ज्ञापन देने सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष रावेंद्र मिश्रा, डेल्हा सरपंच अभिषेक जैसवाल, भदनपुर सरपंच राहुल गुप्ता, तिंदुहटा सरपंच विक्रम शुक्ला,बदेरा सरपंच बद्री विश्वकर्मा,अमिलिया सरपंच ललित तिवारी सहित चौपड़ा सरपंच,धनवाही सरपंच, अमदरा सरपंच सहित कई पंचायतों के सरपंच उपस्थित रहे|
REWA NEWS : हर बूथ पर कार्यकर्ताओं की मेहनत से जीत का नया इतिहास बना : जनार्दन मिश्रा