सीधी

Sidhi News : सीधी में आपरेशन संजीवनी के तहत की गयी कार्यवाही

थाना बहरी पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्यवाही कर जप्त कि!

2 कि.500 ग्राम गांजा व एक बुलेरो सहित 2आरोपी गिरफ्तार!

धर्मेंद्र सिंह बघेल पत्रकार

Sidhi News : पुलिस अधीक्षक सीधी व अति.पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देश व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सीधी के मार्गदर्शन में बहरी पुलिस को द्दिनांक 19/03/22 को मुखबिर की सूचना मिली कि सिंगरौली देवसर तरफ से एक सफेद कलर की बोलेरो वाहन

आ रही है जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु सीधी ले जा रहा जिस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टीम गठित कर तस्दीक करने रवाना हुए जैसे ही

गोपद नदी पुल के पास पहुंचे तो एक बोलेरो वाहन जिसका क्रमांक यूपी 64 ए एम 4184 आती दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका गया जिसमें से एक व्यक्ति जो बीच में बैठा था अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया चालक जिसे घेराबंदी कर पकडा गया नाम पूछने पर अपना नाम विजेंद्र पनिका पिता त्रिभुवन पनिका उम्र 30 साल निवासी

भालूमाडा जिला अनूपपुर होना व भागने वाले आरोपी का नाम कल्लू उर्फ संतोष साकेत बताया तलाशी पर बोलेरो वाहन में बैग में करीब ढाई किलो गांजा रखे मिला जिसकी कीमत करीबन 25000 रुपए की जिसकी जप्ती कार्यवाही एवं बोलेरो क्रमांक यूपी 64 ए एम 4184 कीमती ₹300000 की जप्त कर आरोपी विजेंद्र पनिका व

फरार आरोपी कल्लू उर्फ संतोष के खिलाफ थाना बहरी मे अप. क्र.135/22 धारा 20″b”ndps एक्ट कायम कर वैधानिक कार्यवाही कर फरार आरोपी कल्लू उर्फ संतोष साकेत के किराए के कमरा बैढ़न टीम रवाना किया गया जहां पर संतोष उर्फ

कल्लू साकेत पिता हीरालाल साकेत उम्र 25 वर्ष दस्तयाबq हुआ जिससे पूछताछ किया गया जो बताया कि हम दोनों करीब 1 वर्ष से गांजा सप्लाई का काम कर रहे हैं अपराध प्रमाणित होने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष आज दिनांक 20/3 /22 को पेश किया गया है.


उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बहरी उप निरी. पवन सिंह,सहा.उप निरी. अजीत पांडे, जय नारायण श्रीवास्तव, आरक्षक रघुराज सिंह, विवेक द्विवेदी, रजनीश द्विवेदी बृजेंद्र सिंह ,राजू उइके व चालक आर. दिग्विजय यादव व प्रदीप मिश्रा साइबर सेल सीधी का सराहनीय भूमिका रही! Sidhi bus accident Live: 10 killed, Amit Shah’s sweat after the incident, Shivraj in trouble

Leave a Reply

Related Articles