Lokayukt action:सतना में लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पटवारी ने पीड़ित से जमीन दूसरे के नाम दर्ज करने की धमकी देकर ₹15000 की मांग की थी. लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को घर पर ही रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.
क्या है पूरा मामला
रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल ने बताया कि फरियादी अजय कुमार साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया पोस्ट रामपुर बघेलान जिला सतना में शिकायत दर्ज करवाई थी. की पटवारी ने पीड़ित के जमीन को दूसरे के नाम करने की धमकी देकर ₹15000 की मांग की थी. लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही करते हुए रीवा में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पीके स्कूल के पीछे स्थित निवास में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
लोकायुक्त की टीम ने की कार्यवाही
भ्रष्टाचार के पूरे मामले में लोकायुक्त ने जांच के दौरान शिकायत को सही पाया. इसके बाद प्लानिंग के तहत पटवारी से लेनदेन की तारीख तय की गई. पटवारी ने अजय को रीवा के पीके स्कूल के पीछे अपने स्थित मकान में रुपए लेने के लिए बुलाया. जिसे लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत की रकम लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त की टीम ने इस पूरे मामले में पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.