KATNI NEWS ; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बाजपेई, प्रभारी प्राचार्य डॉ एम पी यादव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विकसित भारत 2047, राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 हेतु विद्यार्थियों को पंजीयन की जानकारी सभी संकाय में प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं अतिथि विद्वानों द्वारा दी जा रही है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 3 हजार युवाओं के साथ विकसित भारत के रोड मैप पर जनवरी माह में नई दिल्ली मंडप में चर्चा करेंगे। इस वर्ष राष्ट्रीय युवा महोत्सव का चयन नए स्वरूप में होगा। इसमें देशभर के 15 वर्ष से 29 वर्ष के युवा ही भाग ले सकते हैं। जिसमें युवा भारत ऐप पर सबसे पहले क्विज प्रतियोगिता मैं सहभागिता करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2024 तक है। इसके बाद राष्ट्रीय युवा महोत्सव का पंजीयन नहीं हो पाएगा।
दूसरे चरण में विकसित भारत जैसे 10 विषयों पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। तीसरे चरण में राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन अपने चयनित विषय पर विकसित भारत के लिए अपने दृष्टिकोण पर प्रेजेंटेशन देना होगा। अंतिम चरण में नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन होगा जिसमें पूरे भारत से लगभग 3000 युवा सहभागिता करेंगे।
पंजीयन हेतु महाविद्यालय में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी जा रही है । इस कार्य में कार्यक्रम डॉ विनय बाजपेई, डॉ व्ही के द्विवेदी, अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ माधुरी गर्ग , जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ रुक्मणी प्रताप सिंह, शंकर कुमार मेहता, डॉ अतुल कुमार, राजेश साहू, अजय कुररिया, देवी सिंह, डॉ ज्ञानेंद्र मोहन श्रीवास्तव, योगेंद्र सोनी, के साथ-साथ प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं अतिथि विद्वानों ने