News

KATNI NEWS ; आबकारी विभाग की कार्यवाही में अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं महुआ लाहन जब्त

KATNI NEWS : मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 9 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध’

KATNI NEWS : कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में जिले में अभियान चलाकर अवैध रुप से मदिरा का निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के यहां दबिश की कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी आर के बघेल ने बताया कि कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विगत दिवस आबकारी वृत्त विजयराघवगढ़ के ग्राम इमलिहा टोला, रोहनिया, शांतिनगर, दडौरी, में अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के
यहां आबकारी विभाग की टीम द्वारा दबिश दी गई। दबिश की कार्यवाही के दौरान कुल 9 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किए गए तथा 19 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं 660 किलोग्राम महुआ लाहन को मौके पर जप्त किया जाकर महुआ लाहन का सैंपल नष्ट किया गया। जब्त की किए गए लाहन की अनुमानित राशि लगभग 69 हजार रुपये है।
दबिश की कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी सूर्यभान कोरी, उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार शुक्ला, केशव प्रसाद उइके, मोना दुबे, एस.डी. सिंह आबकारी आरक्षक चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी सम्मिलित रहे। अवैध मदिरा के संग्रहण परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम हेतु जिला में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Related Articles