News

KATNI NEWS : जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में एन.के.जे. स्कूल के प्राचार्य सहित 13 शिक्षक मिले गायब

KATNI NEWS : डी.ई.ओ. ने सभी को किया अवैतनिक, जारी किया कारण बताओ नोटिस

KATNI NEWS : कटनी। जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी. सिंह द्वारा शुक्रवार को प्रात: 10.45 बजे शासकीय उ.मा. विद्यालय एन.के.जे. के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्राचार्य सहित 13 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इन सभी को अवैतनिक करते हुये कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जवाब समाधान कारक नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सिंह को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एन.के.जे. के निरीक्षण के समय शुक्रवार 8 नवम्बर को प्राचार्य व शिक्षकों की अनुपस्थिति के अलावा भी कई अन्य विसंगतियॉं मिली। जिसमें अनुपस्थित पाये गये कुछ आकस्मिक अवकाश के आवेदनों में सक्षम अधिकारी द्वारा स्वीकृति नहीं पाई गई। साथ ही शिक्षक दैनन्दिनी का संधारण नहीं किया जाना पाया गया। प्राचार्य द्वारा समय-समय पर जांच भी नहीं किया जाना पाया गया। विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर निम्न स्तर का पाया गया। बोर्ड कक्षाओं में त्रैमासिक परीक्षा का परिणाम लगभग 30 प्रतिशत से भी कम था और परीक्षा के पी.क्यू.आई. की स्थिति बहुत ही दयनीय रही। जबकि विद्यालय में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की पदस्थापना है।
KATNI NEWS: During the inspection of the District Education Officer, NKJ School’s principal and 13 teachers were found missing
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान डी.ई.ओ. को समय विभाग चक्र का संधारण होना नहीं मिला। कुछ शिक्षक तो मात्र दो या तीन पीरियड ही ले रहे हैं, जो कि शासन के नियमों के प्रतिकूल है। इसके अलावा एम.पी.टास्क, समेकित छात्रवृत्ति, यू-डाइस में आधार आई.डी. का कार्य संतोष जनक नहीं पाया गया। साथ ही संकुल स्तर के अंतर्गत शिक्षकों की सेवा पुस्तिका अद्यतन स्थिति में नहीं पाई गई।
निरीक्षण के दौरान डी.ई.ओ द्वारा प्राचार्य को सभी कमियों और विसंगतियों को दूर करने की हिदायत दी गई। सभी 13 अनुपस्थित शिक्षकों को शुक्रवार 8 नवम्बर को जिला शिक्षा अधिकारी ने अवैतनिक कर दिया है।

इन्हे मिला नोटिस

जिला शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने जिन अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर शुक्रवार को अवैतनिक किया है। उनमें प्राचार्य रामकुमारी चक्रवर्ती, शिक्षक मधुमती डुंगडुंग, लक्ष्मी जैन, संगीता पांडे, कमला चौधरी, निशा यादव, मौसमी ताम्रकार, ज्योति अनुरागी, प्रीति सागर बामने और संतोष कुमार मिश्रा, सुकुमारी लोधी, वितालियस इक्का एवं हर्षिता पाण्डेय शामिल हैं।जिला शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने जिन अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर शुक्रवार को अवैतनिक किया है। उनमें प्राचार्य रामकुमारी चक्रवर्ती, शिक्षक मधुमती डुंगडुंग, लक्ष्मी जैन, संगीता पांडे, कमला चौधरी, निशा यादव, मौसमी ताम्रकार, ज्योति अनुरागी, प्रीति सागर बामने और संतोष कुमार मिश्रा, सुकुमारी लोधी, वितालियस इक्का एवं हर्षिता पाण्डेय शामिल हैं।

Leave a Reply

Related Articles