junior mahmood death :जूनियर महमूद के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर,अभिनेता के घर पहुंचे सितारे
junior mahmood death: हास्य अभिनेता का हुआ निधन बॉलीवुड में छाया मातम

Bollywood mahmood death:बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद का निधन हो गया. वह 67 वर्ष की आयु में थे.जूनियर महमूद के निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त ने किया. जूनियर महमूद के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई.अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए जॉनी लीवर, राजा मुराद, कॉमेडियन सुनील पाल सहित फिल्म जगत की कई हस्तियां उनके घर पहुंची.
अभिनेता का पार्थिव शरीर पंचतत्व विलन हुआ
मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. इस मौके पर परिवार जनों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. इस दौरान बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां मौजूद रही. टीवी शो के तारक मेहता एक्टर शैलेंद्र लोढ़ा भी जूनियर महमूद को अंतिम विदाई देने के लिए आवास पहुंचे थे.
अभिनेता को विदा करने पहुंचे सितारे
जूनियर महमूद का नाम नेम सैयद था.उन्हें यह नाम दिग्गज कॉमेडियन महमूद ने दिया. जूनियर महमूद ने अपने करियर में ब्रह्मचारी, दो रास्ते,कटी पतंग, हाथी मेरे साथी करवा और मेरा नाम जोकर सहित कई फिल्मों में काम किया है.सबसे ज्यादा उन्होंने राजेश खन्ना और गोविंदा की फिल्में काम किया .अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए जॉनी लीवर राजा मुराद सुनील पॉल कॉमेडियन जावेद समेत कई हस्ती उनके आवास पर पहुंची. राकेश बेदी आसिफ ने मोहम्मद को अंतिम विदाई देने के लिए अभिनेता के आवास में मौजूद रहे
अरुण गोविल ने पोस्ट किया साझा
मशहूर अभिनेता मोहम्मद जूनियर के निधन पर एक्टर अरुण गोविल ने सोशल मीडिया में अपना दुख साझा किया है उन्होंने लिखा है कि सालों से अभिनय करने वाले और दर्शकों के दिल पर राज करने वाले हास्य अभिनेता जूनियर महमूद के आकस्मिक निधन से मन व्यथित हैं.ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. और परिवार जनों को दुख सहन करने की क्षमता दे.ओम शांति|
Bollywood news:2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी कंगना रनौत, सोशल मीडिया में खुलासा