रीवाविंध्य

बारिश बांधना क्या है?:क्या Rewa में आनंद जादूगर ने बांधा बारिश को?, इसलिए नहीं हो रहीं बारिश.. सोशल मीडिया में फूटा लोगों का गुस्सा

What is it to tie rain? Anand magician tied rain in Rewa?, that’s why it is not raining.. People’s anger erupted in social media

Rewa Anand Jadugar ne Bandha Barish Ko?

Is Jadugar Anand Tying Rain in Rewa

सोशल मीडिया में जादूगर आनंद के खिलाफ बढ़ रहा आक्रोश

Jadugar Anand Controversy In Rewa: रीवा न्यूज़ (REWA News MP ) मध्य प्रदेश के रीवा जिले में इस समय सोशल मीडिया पर एक अफवाह उड़ रही है कि, रीवा जिले में अपना जादू का करतब दिखाने आए आनंद जादूगर ने बारिश को बांध दिया है, जिसकी वजह से रीवा जिले में बारिश नहीं हो रही है, जिसके बाद यह अफवाह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लोगों ने दावा किया है कि जिस शहर में आनंद जादूगर अपना जादू का शो दिखाने जाता है उस जिले में बारिश नहीं होती है. ऐसा 2017 में भी हुआ था.

रीवा जिले में बारिश ना होने की वजह से लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, लोगों ने आरोप लगाया है कि आनंद जादूगर ने अपनी कमाई के लिए बारिश को बांध दिया है जिसकी वजह से बारिश नहीं हो पा रही है, लोगों ने कहा कि बारिश हो जाने पर शो में भीड़ नहीं उमड़ती है, इस वजह से आनंद जादूगर(Anand Jadugar In Rewa) ने अपनी कमाई के लिए बारिश को बांध दिया है.

जिले में रुकी बारिश से लोंगो में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बारिश के आसार तो बनते है लेकिन बारिश होती नही। लोंगो का कहना है कि जादूगर ने बारिश को बांध रखा है।

भारत में जहां दक्षिण से लेकर उत्तर तक अहिमक बारिश हो रही है, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, बिहार जैसे राज्यों में बाढ़ आ गई है. मध्य एमपी के जिलों में भी ताबड़तोड़ पानी बरस रहा है वहीं रीवा जिले में सावन के महीने में भी आग बरस रही है. उधर इंद्र देव Rewa से नाराज चल रहे हैं तो इधर रीवा सिटी में रहने वाले एक जादूगर पर बारिश बांधने का आरोप लगा रहे हैं.

युवा से लेके बुजुर्ग यही चर्चा आपस मे कर रहे हैं।

इसके लिए अलग-अलग तर्क दिए जा रहे हैं। वही अब शोसल वार भी आनंद जादूगर पर शुरू हो गया है। व्हाट्सअप ग्रुप्स व अन्य शोसल आकउन्ट में लोंग खुलकर आनंद जादूगर के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं। शोसल मीडिया में एक यूजर ने लिखा कि.

” जिस भी शहर में आनंद जादूगर अपना शो करते हैं वहां पर बारिश नहीं होती है”

वहीं लोगों ने अपना विरोध दर्ज करवाते हुए सोशल मीडिया पर कमेंट किया है कि इस जादूगर को रीमा से भगा देना चाहिए, नहीं तो रीवा जिले में अकाल पड़ जाएगा.

इस तरह के सैकड़ो कमेंट आनंद जादूगर को लेकर किये जा रहे हैं। वही चर्चा में कहा जा रहा है कि पूर्व की तरह विरोध आनंद जादूगर ( Magician Anand Rewa Controversy ) का जल्द ही करने की तैयारी में रीवा की जनता है। क्योंकि बारिश पूरे प्रदेश में हो रही लेकिन रीवा व आस-पास के इलाकों में सूखा पड़ा है.

बारिश बांधना क्या होता है Barish Bandhana Kya Hota hai:

ये बारिश बांधने का टर्म यहीं विंध्य की धरती में जन्मा है, जब यहां ड्रीम लैंड वाला मेला और प्रदर्शनी लगती थी तब भी रीवा के लोग कहते थे ‘फलाने ने बारिश बाँध लिहिस हबे’ ‘एखा भगा दै ता पुन लबालब पानी बरसए लगी’ असल में बारिश बांधने जैसी कोई चीज़ नहीं होती। रही बात रीवा (Rewa Me Raining )में बारिश ना होने की तो इस बार मानसून केरल से ही भटकना शुरू हो गया था, ससुरा अभी एमपी के मध्य में ही पहुंचा था और उधर से दूसरी दिशा में कट लिया है.

ऐसा 2017 में और उसके पहले 1997 में भी हुआ था जब जून-जुलाई में नाम मात्र का पानी बरसा था और अगस्त में भलभला इतनी बारिश हुई थी के बाढ़ ही आ गई थी.

रही बात जादूगर आनंद ( Anand Jadugar )की तो उन्हें इस लिए क्रिटिसाइज़ नहीं किया जाना चाहिए कि उन्होंने बारिश बांध दी है, बल्कि इस लिए कोसना चाहिए क्योंकि उन्होंने कई दशकों के एक ही प्रकार का घिसी-पीटी ट्रिक दिखा कर जनता को बोर कर डाला है.

कौन है आनंद जादूगर (Who Is Anand Jadugar )

मध्यप्रदेश के जबलपुर में जन्मे आनंद जादूगर देश-विदेश में अपनी ख्याति बटोर चुके हैं,

आनंद जादूगर( Anand Jadugar Show) अमेरिका, ब्रिटेन, सहित विश्वभर में तक़रीबन 25-30 देशों में अपना जादू का कारनामा दिखा चुके है.

आनंद जादूगर (Aanand Jadugar )भले ही देश-विदेश में अपनी ख्याति बटोर चुके हो,, लेकिन रीवा के लोगों के लिए अब आनंद जादूगर (Anand Jadugar Rewa) अपना घिसा पिटा जादू दिखा कर बोर कर रहे हैं. जिसकी वजह से उनका शो भी प्लॉप हो रहा है, और ऊपर से सोशल मीडिया पर लोगों का जमकर विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है.

क्या कहते हैं ज्योतिर्विद…

शोसल मीडिया में चल रही चर्चाओ को लेके रीवा के ज्योतिर्विद राजेश साहनी ( Rajesh Sahni) ने भी अपने विचार मामले को लेके दिए हैं उन्होंने कहा कि

यह सच है, इसे मेघ स्तंभन कहा जाता है। जादूगर, तांत्रिक, ओझा, गुनिया अपने लाभ के लिए किन्हीं कारणों वश मेघों का स्तंभन कर देते हैं जिससे अचानक चलती हुई बारिश रुक जाती है। आज से 10-15 वर्ष पूर्व गर्मियों के सीजन में जब प्रदर्शनी लगा करती थी तब भी वहां पर कुछ जानकार इस तरह का कृत्य कर दिया करते थे, यह बात बिल्कुल सत्य है और मैंने देखी भी है। लेकिन वर्तमान समय में इतने जानकार लोग नहीं है। रीवा (Rewa Me Barish ) का देखा जाए तो यहां पर पिछले 5 सालों से बारिश नहीं हो रही है। ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट आधे घंटे पानी गिरता है उसके बाद धूप निकल आती है और वातावरण में भयानक उमस हो जाती है।

उन्होंने कहा कि मैं ज्योतिष के आधार पर बारिश की भविष्यवाणी करता हूं और देखता हूं की बताई गई भविष्यवाणी के अनुसार पूरे देश में तो पानी गिरने लगता है

लेकिन रीवा (Rewa) में पानी नहीं गिरता है। अभी भी 20 जुलाई के बाद बारिश की बहुत अच्छी स्थिति है और अच्छी बारिश होने के संकेत ग्रह नक्षत्र दे रहे हैं। देश के कई हिस्सों में बाढ़ की संभावना है समुद्री तटों में तूफान की भी संभावना है। देश के कुछ हिस्सों में खंड वर्षा के योग हैं। अब देखते हैं कि रीवा (Rewa Raining ) में क्या होता.

क्या कहा जादूगर आनंद ने

पूरे विवाद का सच जानने के लिए जब हमारी टीम ने जादूगर आनंद से संपर्क करने की कोशिश किया तो, उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.
जादूगर आनंद को इस विषय पर अपना पक्ष जरूर रखना चाहिए.
और लोगों के मन में फैली भ्रांतियों को दूर करना चाहिए.

रही बात बारिश बांधने की तो आज के समय में बारिश बांधना संभव नहीं है, पहले के लोग बताया करते हैं कि जादूगर अपना करतब दिखाते हुए पल भर में बारिश करा दिया करते थे, और बंद करा दिया करते थे, लेकिन आज के वैज्ञानिक युग में यह संभव नहीं है.
इसलिए इस तरह की किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें.

#Anand Jadugar, # Magician Anand, #Anand Jadugar In Rewa

ALSO READ THIS ARTICLES

Satna News : भाभी से प्रेम सम्बन्ध बनाने इश्कबाज देवर ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट/

रीवा में कांग्रेस के बाबा होंगे अगले महापौर, एग्जिट पोल में दावा/

Leave a Reply

Related Articles