Sidhi news:सांसद की उपस्थिति में स्कूल चले हम अभियान का हुआ शुभारंभ
जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय सी.एम.राईज स्कूल सीधी में हुआ आयोजित
Sidhi news: ग्रीष्माकालीन अवकाश के बाद प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के 6-10 आयु वर्ग के सभी बच्चों का आयु अनुरूप कक्षा 1 से 12 में विद्यालय में शतप्रतिशत नामांकन एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिये स्कूल चले हम अभियान के तीन दिवसीय आयोजन का शुभारम्भ सांसद डॉ राजेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में सी.एम.राईज स्कूल सीधी में हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य 6-18 वर्ष के बच्चों का स्कूल में नामांकन करना एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। इस अभियान के तहत लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना एवं उनके बच्चों को स्कूल भेंजने के लिये प्रोत्साहित करना है।
सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने विद्यार्थियों को जीवन में शिक्षा तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूरी तन्मयता से प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों के नियमित संचालन तथा विद्यालय में शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सांसद ने कहा कि पढ़ाई को बच्चों के लिए रुचिकर एवं ज्ञानवर्धक बनाएं, जिससे वह उत्साह के साथ विद्यालय आएं।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने विद्यार्थियों से वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की बात कही। उन्होंने विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए सिद्धांतों को विस्तारपूर्वक बताते हुए छात्रों से अंधविश्वास से दूर रहने की समझाईस दी। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ प्रेमलाल मिश्रा ने अपने उद्बोधन में तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। डी.पी.सी. राजेश तिवारी द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग की उपलब्धियॉ एवं आगामी वर्ष की कार्ययोजना से अवगत कराया गया।
स्कूल चले हम अभियान को जन आन्दोलन में बदलने के लिये 18 से 20 जून 2024 तक जिले के सभी सरकारी स्कूलों में जन समुदाय की सहभागिता में ’’भविष्य से भेंट’’ कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है। जिसमें सांसद, विधायकगण, कलेक्टर सहित विशिष्ट नागरिक, समस्त प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारी इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
आज के कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा, सी.एम.राईज स्कूल के प्राचार्य सुभाष पटेल, एडीपीसी, एपीसी, बीआरसीसी, विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Sidhi news: शासकीय विद्यालय भदौरा में धूमधाम से मना प्रवेशोत्सव