News

Gmail update:क्या अगले महीने से GMAIL हो जाएगा बंद जानिए अपडेट!

Gmail यूजर्स के लिए बड़ी खबर!

 

 

Gmail update:नई नीति के तहत सुरक्षा के उद्देश्य से पुराने एनाएक्टिव अकाउंट पर सबसे ज्यादा साइबर अटैक के चलते जीमेल अकाउंट बंद हो सकता है. अगर आप भी जीमेल चलते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत आवश्यक है.कंपनी ने हाल ही में घोषणा करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि कुछ अकाउंट्स को अगले महीने के लिए हटाया जा सकता है.जीमेल 2023 में उन अकाउंट्स को हटाना शुरू करेगा जो काम से कम 2 साल के लिए एनाएक्टिव है.

 

क्या जीमेल होगा बंद!

जो लोग लगातार जीमेल डॉग्स कैलेंडर फोटो का यूज करते हैं.उनको घबराने की जरूरत नहीं है उनके जीमेल अकाउंट को बंद नहीं किया जाएगा. साइबर अटैक और सुरक्षा की दृष्टिकोण से 2 साल से एक्टिव नहीं होने वाले जीमेल अकाउंट को कंपनी बंद कर सकती है. जिसका मकसद साइबर अटैक से बचाना और लोगों की निजी जानकारी को बचाना शामिल है

 

सारा डाटा होगा रिमूव

 

गूगल ने एक पोस्ट में कहा है कि गूगल अकाउंट का कम से कम 2 वर्षों से उपयोग नहीं किया गया है. तो एकाउंट्स का सारा डाटा रिमूव हो जाएगा. इसमें गूगल वर्क स्पेस का डाटा जीमेल डाक्स ड्राइव मीट कैलेंडर आदि शामिल किया गया है.

 

क्यों लिया गया फैसला!

लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि एनाएक्टिव अकाउंट्स को सबसे ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में हैकर से लोगों की निजी जानकारी को बचाने के लिए गूगल ने यह बड़ा कदम उठाया है.

 

बता दें कि अकाउंट डिलीट होने से बचने के लिए गूगल ने यूजर्स को सतर्क रहने और आसान स्टेप को फॉलो करने के लिए सलाह दी है. इसमें गूगल एकाउंट्स की ओर यूजर्स को रिकवरी के लिए नोटिफिकेशन ईमेल भेजेगा.

 

Mp news:शराब पीने के आरोप में पुलिस ने चूहा को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Related Articles