Election report:दलबदलू सीमा जयवीर सिंह क्या दे पाएंगे गिरीश गौतम को टक्कर!
Election report :देवतालाब विधानसभा में सीमा जयवीर सिंह और गिरीश गौतम के बीच टक्कर
Election report:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने में कम समय बचे हुए हैं.ऐसे में टिकट न मिलने की वजह से कई नेता पार्टी बदल चुके हैं.मऊगंज जिले की देवतालाब विधानसभा सीट प्रदेश भर में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. देवतालाब विधानसभा से बीजेपी से गिरीश गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है.वही कांग्रेस से पद्मेश गौतम चुनावी मैदान में सामने आए हैं. जबकि सीमा जयवीर को कांग्रेस से टिकट न मिलने पर उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. हम आपको बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव में सीमा जयवीर सिंह ने गिरीश गौतम को कड़ी टक्कर दी थी.
क्या सीमा जयवीर सिंह गिरीश गौतम को दे पाएंगे टक्कर!
सीमा जयवीर सिंह ने 2018 विधानसभा चुनाव में गिरीश गौतम को कड़ी टक्कर दिया था.गिरीश गौतम को 45043 वोट हासिल हुए थे.वोट प्रतिशत की बात करें तो गिरीश गौतम को 33.23 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे.जबकि सीमा जयवीर को 43963 वोट हासिल हुए थे.सीमा जयवीर ने बीएसपी से चुनाव लड़ा था यह आंकड़ा बताता है कि सीमा जयवीर सिंह का देवतालाब विधानसभा में उनका वर्चस्व से काफी ज्यादा है.
2013 के विधानसभा चुनाव में गिरीश गौतम को 36495 वोट हासिल हुए थे. जबकि बीएसपी प्रत्याशी विद्यावती पटेल को 32610 वोट हासिल हुए थे वही सीमा जयवीर सिंह को 2019 वोट प्राप्त हुए थे. जोकि 2008 विधानसभा चुनाव की तुलना में 2013 के देवतालाब विधानसभा चुनाव में कम वोट हासिल हुए थे.
2008 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीमा जयवीर सिंह को 5000 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि भाजपा के गिरीश गौतम को 20627 वोट हासिल हुए थे वही पर बीएसपी को 16873 वोट मिले थे.
देवतालाब विधानसभा में होगी दिलचस्प लड़ाई
आंकड़े साफ स्पष्ट करते हैं कि देवतालाब विधानसभा से सीमा जयवीर सिंह ने 2018 में बीएसपी के टिकट से ग्रीस गौतम को टक्कर देते हुए मात्र 1080 मतों से पराजित हुए इसके बाद वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए.लेकिन कांग्रेस पार्टी ने गिरीश गौतम के भतीजे पद्मेश गौतम को टिकट दे दिया. इसके बाद सीमा जयवीर सिंह कांग्रेस से नाराज होकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. अब देवतालाब विधानसभा में त्रिकोणी लड़ाई होने की संभावना है. सीमा जयवीर की देवतालाब विधानसभा में जनता के बीच अच्छी पकड़ है. लोगों की मदद के लिए कई वाहन जनता के कार्य करने के लिए लगे रहते हैं. अब 2023 के विधानसभा चुनाव में देखने वाली बात यह होगी कि सीमा जयवीर सिंह ग्रीस गौतम को कितनी चुनौती दे पाएंगे.
Mp election 2023:विंध्य में कांग्रेस जीतेगी 20 सीटें
Mp election 2023:बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारक की लिस्ट ये नेता करेंगे धुँआधार प्रचार