Election report :मनगवां सीट पर पंचूलाल ने किया बगावत
Election report :मनगवां सीट पर पंचूलाल ने किया बगावत
Mp election report:रीवा जिले की मनगवां विधानसभा सीट एससी के लिए आरक्षित है. मध्य प्रदेश 2023 चुनाव में मनगवां विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की संभावना है. मनगवां से इस बार कांग्रेस ने बबीता साकेत को विधानसभा का उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाजपा ने सबको चौक आते हुए नरेंद्र प्रजापति को चुनावी मैदान में उतारा है जबकि वर्तमान विधायक पंचू लाल प्रजापति का पत्ता कट गया है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी की मनगवां विधानसभा गृह सीट रही है.
क्या बबीता नरेंद्र प्रजापति को दे पाएंगे टक्कर!
मनगवां विधानसभा सीट से कांग्रेस ने बबीता साकेत को विधानसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया है.हम आपको बता दें कि बबीता साकेत 2010 से लेकर 2015 के बीच रीवा जिला पंचायत के अध्यक्ष रही. उन्होंने राजनीति की शुरुआत बीएसपी से की थी. 2018 में बबीता ने कांग्रेस की सदस्यता ली. इसके बाद कमलनाथ ने उनका टिकट दिया था वह दूसरे स्थान पर रही थी भाजपा के विधायक पंचू लाल प्रजापति बबीता साकेत को 17000 वोटो से हराया था. इस बार बबीता साकेत का सामना नरेंद्र प्रजापति से है जो कि भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले नरेंद्र प्रजापति कांग्रेस में भी रह चुके हैं. ऐसे में मनगवां विधानसभा चुनाव की लड़ाई दिलचस्प हो गई है.
पंचूलाल ने की बगावत नरेंद्र प्रजापत की बढी मुश्किले
भाजपा ने मनगवां विधानसभा मे सबको चौकाते हुए पंचू लाल प्रजापति का टिकट काटकर नरेंद्र प्रजापति को प्रत्याशी बनाया है. इसके बाद से ही पंचूलाल पार्टी से बागी हो गए वह पार्टी से आस लगाए बैठे थे कि शायद उन्हें पार्टी टिकट दे दे.
भाजपा विधायक पंचू लाल ने कहा था कि अगर समस्या का निदान नहीं होता है तब तो डंडे से झंडा निकाल कर बाहर आ जाएगा. तब डंडा ही रहेगा तो फिर हम डंडे पर ही काम करेंगे. पंचू लाल ने नरेंद्र प्रजापत पर भी निशाना साधा था. इससे यह साफ हो गया था कि पंचूलाल निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. पंचू लाल ने कहा था कि हमारा क्या कसूर है जो की पार्टी ने हमें टिकट नहीं दिया. वह मीडिया कर्मियों से बात करते हुए फूट फूट कर रोने लगे थे. वार्ता के दौरान पंचू लाल ने नरेंद्र प्रजापति पर भी निशाना साधा था. पंचूलाल के पार्टी से बगावत के बाद से मनगवां सीट पर बीजेपी को कितना नुकसान हो सकता है इसका पता तो चुनाव परिणाम सामने आने के बाद ही हो पाएगा.
Rewa news:अभय मिश्रा ने बिगाड़ा ईडी का खेल,गोपनीय सूचना लगी हाँथ!
Rewa news:अमेरिका से करोड़ों की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ने आया रीवा का युवक