Election report:सिरमौर में राजा बनाम गरीब के बीच टक्कर कौन मारेगा बाजी!
Election report:क्या सिरमौर में युवराज को टक्कर दे पाएंगे राम गरीब बनवासी?
rewa mp news:रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा सीट पर चर्चा का केंद्र बनी हुई है.यहां से बीजेपी के वर्तमान विधायक और राज परिवार से तालुक रखने वाले देवराज सिंह को भाजपा ने एक बार फिर भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस ने सिरमौर से सबको चौंकाते हुए राम गरीब आदिवासी को टिकट दिया है.इसके बाद से ही क्षेत्र में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या राम गरीब आदिवासी दिव्यराज सिंह को चुनौती दे पाएंगे.
दिव्यराज सिंह और राम गरीब के बीच होगी टक्कर
हम आपको बता दें कि राम गरीब आदिवासी वर्ष 2008 में बसपा के टिकट पर जीतकर त्योथर के विधायक बने थे. इसके बाद वह 2018 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के टिकट से सिरमौर विधानसभा में चुनाव लड़ा था.वोट हासिल करने के मामले में 2018 विधानसभा चुनाव सिरमौर में वह तीसरे नंबर पर थे.
1990 के बाद से त्योथर विधानसभा में कांग्रेस का खाता नहीं खुला यहां पर कभी बीजेपी कभी बीएसपी ने बाजी मारी.अब राम गरीब आदिवासी को कांग्रेस ने भरोसा जताते हुए राजा बनाम गरीब की लड़ाई अपना रही है. राम गरीब आदिवासी समाज के बड़े नेता माने जाते हैं ऐसे में उनका मुकाबला रीवा राजघराने के युवराज से सीधा मुकाबला होगा.
राम गरीब त्योथर से बने थे विधायक
हम आपको बता दें कि राम गरीब बनवासी ने त्योथर विधानसभा से तत्कालीन मंत्री स्वर्गीय रमाकांत तिवारी को चुनाव हरा दिया था. यही कारण है कि राम गरीब पर कमलनाथ ने बड़ा दाव खेला है.राम गरीब ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस का मानना है कि राम गरीब को विधानसभा का टिकट दिया जाए तो विंध्य क्षेत्र में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. यह साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस ने राम गरीब को टिकट देकर सिरमौर विधानसभा से बड़ा दाव चला है
इसके अलावा समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी चुनावी मैदान में है. जिनका मुकाबला दिव्यराज सिंह और राम गरीब से होगा.सिरमौर विधानसभा में त्रिकोणी मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है. अब देखने वाली बात यह होगी कि जनता सिरमौर का ताज किसके सिर पर सजेगी .
Mp election report:दलबदलू बड़े नेताओं को नहीं मिला टिकट
Rewa news:अमेरिका से करोड़ों की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ने आया रीवा का युवक