रीवा

Election report:सीधी में आमने-सामने बीजेपी के दो दिग्गज नेता, कौन जीतेगा चुनाव!

Election report:केदारनाथ शुक्ला और रीति पाठक के बीच घमासान

 

 

Election report:इस बार मध्यप्रदेश के चुनाव काफी दिलचस्प होने वाले हैं. चुनाव की तैयारी के लिए सभी पार्टियां वोट बैंक को साधने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में जनता से मुलाकात कर संवाद कर रहे हैं. मध्यप्रदेश के सीधी विधानसभा सीट इस समय चर्चा का केंद्र बनी हुई है. सीधी में पेशाब कांड के विवाद से घिरे केदारनाथ शुक्ला का टिकट बीजेपी ने काट दिया था. सीधी जिले से बीजेपी ने सबको अचंभित करते हुए सांसद रीती पाठक को चुनाव मैदान में उतारा है. जबकि केदारनाथ शुक्ला बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में सीधी जिले में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या केदारनाथ शुक्ला बीजेपी की सांसद रीती पाठक को चुनौती दे पाएंगे.

mp sidhi news
mp sidhi news

MP ELECTION 2023: केदारनाथ के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब, रीति पाठक के सामने आयी नई मुश्किले

केदारनाथ शुक्ला और रीति पाठक के बीच होगी टक्कर!

 

sidhi news : mp election
बीजेपी से बागी होकर सीधी के विधायक केदारनाथ शुक्ला निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी टक्कर बीजेपी सांसद रीती पाठक से है. केदारनाथ शुक्ला और रीति पाठक के बीच विवाद किसी से छुपा नहीं है. सीधी के दोनों नेता लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. ऐसे में सीधी विधानसभा की लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है. केदारनाथ शुक्ला सीधी विधानसभा से कई बार विधायक बन चुके हैं.

 

हम आपको बता दें कि केदारनाथ शुक्ला का सीधी पेशाब कांड मे चर्चा में आया थे.इस कांड के आरोपी को विधायक केदारनाथ शुक्ला का गरीबी बताया गया था. यही वजह रही की पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. लेकिन केदारनाथ शुक्ला कहां मानने वाले उन्होंने निर्दल चुनाव लड़कर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अब वह लगातार सीधी क्षेत्र में जनसंपर्क कर अपना जनाधार मजबूत कर रहे हैं. अब देखने वाली बातें होगी कि रीति पाठक को केदारनाथ शुक्ला कितनी चुनौती दे पाएंगे.

गौरतलब है कि सीधी विधानसभा केदारनाथ शुक्ला का गढ़ रहा है. वह लगातार सीधी से विधायक बनते आ रहे हैं. वैसे मे रीति पाठक के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.हालांकि रीति पाठक सीधी से सांसद हैं ऐसे में वह भी सीधी जिले की जनता से अपने पक्ष में समर्थन के लिए जनता के घरों तक जा रही हैं. और अपने पक्ष में समर्थन जुटा रही हैं |

 

Sidhi news:सीधी से केदारनाथ शुक्ला लड़ेंगे चुनाव, सांसद रीति पाठक की बढी मुश्किले!

Rewa news:अभय मिश्रा ने बिगाड़ा ईडी का खेल,गोपनीय सूचना लगी हाँथ!

Leave a Reply

Related Articles