sidhi news:9 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का होगा शुभारंभ
sidhi news:जानिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य
sidhi news:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का विकास रथ हर जिला और हर गांव जाकर लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजना के बारे में बताया जाएगा.
9 दिसंबर से रामपुर नैकिन जिला सीधी में विकसित भारत संकल्प यात्रा की होगी शुरुआत
मध्यप्रदेश के रामपुर नैकिन नगर परिषद जिला सीधी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 9 दिसंबर से किया जाएगा. जिसमें नरेंद्र मोदी की विकसित भारत रथ वाहन को चलाया जाएगा.यह यात्रा जिले से लेकर गांव तक केंद्र सरकार के कल्याणकारी योजना को आमजनता को बताने का कार्य किया जाएगा.
भारत संकल्प यात्रा का क्या है उद्देश्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल का कार्यकाल पूरा होने से पूर्व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं को आमजनमानस को बताने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत रथ यात्रा का वाहन चलाया जा रहा है. वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजना चला रहे हैं. सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को आम जनता को बताने का प्रयास किया जाएगा.जिसमें महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन,प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान योजना,नल जल योजना,किसान सम्मान निधि योजना के बारे में लोगों को बताया जायेगा.
भारत के कई राज्यों में शुरू हो चुकी है विकसित भारत संकल्प यात्रा
भारत के कई राज्यों में बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हो गया है.गांव से लेकर शहर तक प्रधानमंत्री के योजनाओं के बारे में आम जनता को बताया जा रहा है.मध्यप्रदेश में चुनाव के चलते 9 दिसंबर से विकसित भारत यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है.इस संबंध में सभी अधिकारियों को तैयारी के निर्देश दे दिए गए हैं.
बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विश्व पटल पर विकसित राष्ट्र बनाने के लिए योजना तैयार की है. जिसमें प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनाएं भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में मील का पत्थर साबित हो सकती है.
Sidhi news:अजय सिंह को चुनाव आयोग से मिली बड़ी राहत