बघेली कलाकार मनीष पटेल और अमृता सिंह पर सैनिक परिवारों के अपमान को लेकर FIR की माँग!
Social media में मनोरंजन वीडियो में मनीष पटेल ने साथी कलाकारों के साथ बनाया था वीडियो

Bagheli actor Manish Patel Rewa & Amrita singh : बघेली कलाकार मनीष पटेल के सोशल मीडिया यूट्यूब, फेसबुक पर अपलोड वीडियो को लेकर विवाद हो गया है. जिसको लेकर पूर्व सैनिकों ने SP से मिलकर अपलोड वीडियो को लेकर 7 दिवस के अंदर FIR दर्ज करके कार्यवाही करने की माँग की है। और 7-10 दिनों के अंदर कार्यवाही न होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताने हेतु ज्ञापन दिया है.

क्या है वायरल वीडियो में
मनीष पटेल रीवा के सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो में मनीष पटेल एक सैनिक का रोल अदा किया है, तो साथी कलाकार अमृता सिंह ने पत्नी का रोल निभाया है. मीडिया से बात करते हुए पूर्व सैनिकों ने बताया की वीडियो में दिखाया गया है की
घर से मनीष पटेल अपनी ड्यूटी के निकलते है और उनके जाते ही सैनिक की पत्नी अपने प्रेमी को फ़ोन करके बुला लेतीं है. लेकिन तभी सैनिक का रोल अदा कर रहें मनीष को याद आता है की उनका ID कार्ड घर में ही भूल गया है. और वापस घर जाते है जहाँ पत्नी अपने प्रेमी के साथ पकड़ी जाती है.
पूर्व सैनिकों ने कहा की ज़ब वह सीमा पर होते है तो उनकी पत्नियां घर परिवार संभालती है न की रंगरलिया मनाती है, जैसा की वीडियो में दिखाया गया है.
सैनिकों ने कहा है की इस तरह के वीडियो से मर्यादा तार तार होती है और सैनिक परिवारों का अपमान होता है.
रीवा SP विवेक सिंह को ज्ञापन सौंप कर पूर्व सैनिकों ने 7 दिवस के अंदर कार्यवाही करने की माँग की है.
Rewa Mumbai Train : रीवा मुंबई (बांद्रा ) के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रैन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत