रीवा

REWA NEWS : 80 फिट ऊंचे वृक्ष के ऊपर आज रात बिताएंगे चोटीवाला

REWA NEWS :  किसान नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने रीवा जिले की नई नवेल आई अनुविभागीय अधिकारी हुजूर के खिलाफ विभागीय जांच को लेकर एंव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा बिजली विभाग के खिलाफ कल से हांथ पैर में बेड़ियां डालकर धरने पर बैठे हैं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने कल ही धरना में पहुंच कर आश्वासन दिया गया कि हम जल्द ही

REWA NEWS

 

खराब हैंड पंप की मरम्मत करायेंगें, आश्वासन के बाद आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम सुबह छः बजे तमरादेश पहुंच कर खराब हैंड पंपों की मरम्मत कर दी गई है .

 

 

लेकिन बिजली विभाग अभी तक न तो धरना स्थल पहुंचने की कोशिश तक नहीं जिससे नाराज़ चोटीवाला ने 02 से 80 फिट ऊंचे वृक्ष के ऊपर धरने पर बैठे हैं अभी तक धरना स्थल पर कोई भी सक्षम अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचे हैं और न ही पुलिस प्रशासन तो धरना स्थल में झांकने तक नहीं गये ऐसा लगता है कि आज रात 80 फिट ऊंचे वृक्ष के ऊपर ही रात बिताना पड़ेगा, जिला प्रशासन वैशाली जैन मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं तो चोटीवाला भी धरना खत्म करने को तैयार नहीं है अब देखना यह होगा कि आज शाम तक जिला प्रशासन क्या करता है या चोटीवाला को रात वृक्ष के ऊपर ही बिताना पड़ेगा है शाम ढलते ही पता चलेगा।

 

REWA NEWS : राहत तथा बचाव संबंधी समस्त तैयारियां 25 जून तक करने के निर्देश

Leave a Reply

Related Articles