About 17-year-old youth said goodbye to the world swinging on the noose
घर का बुझा चिराग पसरा मातम क्षेत्र में छाया सन्नाटा सव परीक्षण गृह में प्रत्याशी कर रहें वोट बैंक की politics
रिपोर्ट : पुष्पेंद्र विश्वकर्मा patrakaar
Sidhi crime:- मध्य प्रदेश के सीधी इस वक्त की दुखद खबर
सामने आ रही है जहां एक 17 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे पर झूल दुनिया को अलविदा कह दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया की अब्बू पिता रविंद्र यादव निवासी ग्राम पंचायत महाराजपुर ग्राम कोठार उम्र तकरीबन17 वर्ष युवक रोजमर्रा की तरह बीती रात में तकरीबन 10:00 बजे वह अपने शयनकक्ष में सोने के लिए गया सुबह के घर के परिजन इंतजार करते रहे सो कर उठेगा.
किन्तु जब देर समय तक युवक नहीं उठा तो देखा गया जहां युवक घर के अंदर सो रहा था और गेट की अंदर से लॉक लगाया हुआ था बताया जाता है कि दीवाल वा गेट काटकर जब अंदर देखे तो युवक फांसी के फंदे पर लटकता रहा
बहरहाल , घटना के संबंध में अभी यह कुछ कह पाना संभव नहीं है फिलहाल घटना का कारण अज्ञात बताया जा रहा है
वही सीधी पुलिस ने घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर पहुंचकर बॉडी को कब्जे में लेकर सीधी मर्चुरी के लिए लाया गया
मर्ग कायम कर सब परीक्षण उपरांत लास अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है उक्त मामले की विवेचना जा रही है
किसी के घर में पसरा मातम नेता सेक रहे हैं सियासत की रोटी
अगर बात की जाए वार्ड क्रमांक 20 विजयपुर की वार्ड क्रमांक 20 में लड़ रहे कई प्रत्याशी पोस्टमार्टम घर पहुंचकर सहानुभूति दे रहे थे जहां लोगों द्वारा इस तरह का कयास लगाया गया कि वोट बैंक के चक्कर में इस तरह की सहानुभूति बिखेर रहे हैं अब ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि नेताओं का जमावड़ा जिस तरह से सब परीक्षण गृह में लगा था तो क्या इससे पहले भी कभी उस परिजन के घर में किसी दुख और सुख में शरीक हुए थे या नहीं
कुछ नेता तो कैमरे के सामने तंज कसा तो कुछ नेता कैमरे के पीछे ही इशारों इशारों में बड़ी बात कह डाली है,
क्या जनता इनके सहानुभूति को देख जनता मतदान करेगी या नहीं यह आने वाले 8 तारीख के बाद ही पता चल पाएगा।
ALSO READ THIS ARTICLES
Sariya Price Today : 15 शहरों में सरिया की कीमत में 36000 की गिरावट, जानिए आज की कीमत/
Palm Line : बहुत कम किस्मतवालों के हाँथ में होता है ये X क्रॉस निशान, जानिए किस्मत का कनेक्शन