Sidhi News: विश्वविद्यालय के कुलपति व कलेक्टर भारत स्काउट गाइड संघ कार्यक्रम में 22 फरवरी को होंगे सीधी में शामिल!
धर्मेंद्र सिंह बघेल पत्रकार
Sidhi News: सीधी भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश जिला संघ सीधी के तत्वाधान में स्काउट एवं गाइड के संस्थापक लार्ड वेडेन पावेल साहब के जन्मदिवस पर आयोजित विश्व चिंतन दिवस का कार्यक्रम 22 फरवरी को अपराह्न दो बजे से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रींवा के कुलपति डॉ राजकुमार आचार्य के मुख्य आतिथ्य तथा कलेक्टर मुजीबर्रहमान खान की अध्यक्षता तथा भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य उपाध्यक्ष डॉक्टर अजय मिश्रा,
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मणि दुबे, जिला आयुक्त स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह, जिला आयुक्त गाइड डा स्वेता सिंह की विशेष उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसमें जिले के विद्यालयों के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र – स्काउट एवं गाइड शामिल होंगे।
स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव एवं वरिष्ठ शिक्षक हरि शंकर पांडे ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। विद्यालयों को आदेश जारी हो चुके हैं। सभी से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की गई है। MP REWA : रीवा इंजिनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने बनाई अनोखी गाड़ी, देश विदेश के लोग हैरान