कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद भी नहीं सुधरा लापरवाह अधिकारी,
रीवा न्यूज़ (Rewa News ): रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने कार्य में लगातार लापरवाही बरत रहे नईगढ़ी तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार राकेश कुमार शुक्ला को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है, और नईगढ़ी तहसील का अतिरिक्त प्रभार मऊगंज तहसीलदार को दिया गया है ।
लापरवाह रवैया रहा है नईगढ़ी नायब तहसीलदार का
आपको बता दे कि नईगढ़ी में पदस्थ तहसीलदार राकेश कुमार शुक्ला द्वारा लगातार सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में निम्नतम निराकरण, तथा राजस्व संबंधी कार्यों बंटवारा सीमांकन जैसे कार्यों में न्यूनतम प्रगति हुई,
जिसके कारण जिले की रैंकिंग प्रभावित होने लगी ।
बता दें कि इस कार्य में लापरवाही बरतने पर पूर्व में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, बावजूद इसके लापरवाह तहसीलदार नहीं सुधरा ।
जिसके बाद रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने बड़ी कार्यवाही करते हुए राकेश कुमार शुक्ला नायब तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया।
उमरिया में लव जिहाद का मामला 🔥💥मुस्लिम टीचर ने तार तार की मर्यादा… हिन्दू लड़की को प्यार में फॅसा घर से भगाया.. फिर दे रहा धमकी
टीएल पत्रों पर कार्यवाही कर हर शुक्रवार दें प्रतिवेदन – कलेक्टर
समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं पर तत्काल कार्यवाही करें – कलेक्टर
रीवा न्यूज़ (Rewa News ) 14 फरवरी 2022. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने टीएल पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी टीएल अंकित पत्रों में तीन दिवस में कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें
टीएल पत्रों का प्रतिवेदन शुक्रवार तक हरहाल में प्रस्तुत कर दें। सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का सभी अधिकारी निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कई बार निर्देश देने के बावजूद ऊर्जा विभाग, खाद्य विभाग, पिछड़ावर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पीएचई तथा नगरीय निकायों के आवेदन पत्र लगातार बढ़ रहे हैं। लंबित प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करके विभाग की रैंकिंग में सुधार करें। सीएम हेल्पलाइन का प्रकरण लेवल-1 से बिना कार्यवाही के यदि लेवल-2 में गया तो संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 22 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। इसके एजेण्डा बिन्दुओं से संबंधित लंबित पत्रों का विशेष प्रयास करके निराकरण करें। अपर कलेक्टर संबंधित अधिकारियों से पत्रों के निराकरण की प्रतिदिन जानकारी लें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा उप संचालक पशुपालन सभी गौशालाओं का निरीक्षण कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। एडाप्ट एन आँगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत जिन अधिकारियों ने आँगनवाड़ी गोद ली है.
वे इस सप्ताह गोद लिए गए आँगनवाड़ी केन्द्र का भ्रमण अवश्य करें। भ्रमण कर आँगनवाड़ी केन्द्र की व्यवस्थाओं के सुधार के संबंध में किए गए प्रयासों की जानकारी दें। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सभी आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इस संबंध में अवगत कराएं। प्रत्येक ग्राम पंचायत ने भी कम से कम एक आँगनवाड़ी को गोद लिया है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अब तक आयोजित गतिविधियों की जानकारी दें।
कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तर पर 25 फरवरी को स्वरोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए महाप्रबंधक उद्योग तथा अन्य अधिकारी लंबित प्रकरणों को बैंकों से सुनिश्चित कराकर हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान वितरित कराएं। विकासखण्ड स्तर पर 28 फरवरी से स्वरोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें कम से कम 25 निजी कंपनियों की भागीदारी सुनिश्चित करें। कंपनियों में रिक्त पदों के अनुसार उपयुक्त तकनीकी कौशल वाले युवाओं को स्वरोजगार मेले से जोड़कर रोजगार का अवसर दें।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कार्ययोजना तैयार करें। सभी स्कूलों में शिविर लगाकर किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उपयुक्त दवाएं प्रदान करें। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि स्कूलों में 15 से 18 आयु वर्ग की किशोरियों की स्वास्थ्य की जांच के लिए 34 शिविर विभिन्न स्कूलों में आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें महिला स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी.
तथा उन्हें आयरन की गोली एवं पेट के कीड़े नष्ट करने की दवा एल्वेन्डाजोल नि:शुल्क दी जाएगी। आँगनवाड़ी केन्द्रों में भी शिविर आयोजित किए जाएंगे। बैठक में कलेक्टर ने प्रभारी जिला श्रम पदाधिकारी को मजदूरों के ई श्रम पोर्टल पर पंजीयन तथा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने उपार्जित गेंहू के भण्डारण के लिए कैप निर्माण के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उप संचालक पशुपालन को नए मिल्क रूट बनाने एवं पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े तथा अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
शिक्षा, स्वास्थ्य तथा स्वरोजगार के सूचकांकों को बेहतर करने के प्रयास करें – कलेक्टर
रीवा न्यूज़ (Rewa News ) 14 फरवरी 2022. जिले के तीन विकासखण्डों हनुमना, जवा तथा सिरमौर को आकांक्षी विकासखण्ड योजना में शामिल किया गया है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आकांक्षी योजना के संबंध में निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि आकांक्षी विकासखण्ड के लिए शासन द्वारा निर्धारित शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, कृषि तथा अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों के सूचकांको को बेहतर करने के प्रयास करें। इनके सूचकांकों को 31 मार्च तक राज्य स्तर पर लाने का प्रयास करें। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी खण्ड स्तर पर बैठकें आयोजित कराकर निर्धारित मानकों में किए जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा सभी पंजीकृत मजदूरों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन के निर्देश दिए गए हैं। मजदूरों का पंजीयन कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र तथा एमपी ऑनलाइन में किया जा रहा है। ग्राम रोजगार सहायकों के माध्यम से मजदूरों के पंजीयन के शिविर लगाकर ऑनलाइन पंजीयन कराएं। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी ग्राम रोजगार सहायकों कों आईडी पासवर्ड जारी कर दिया गया है।
सभी पात्र व्यक्तियों तथा पंजीकृत मजदूरों के आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने संबल योजना के लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण एवं उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण की निगरानी के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय करके प्रत्येक किशोरी का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े तथा जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।
किशोरियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रीवा शहर में लगेंगे 34 शिविर
रीवा न्यूज़ (Rewa News ) 14 फरवरी 2022. कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशों के अनुसार जिले भर में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। रीवा शहर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 34 शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि शिविर में किशोरियों की स्वास्थ्य जांच के लिए महिला चिकित्सक तैनात किए गए हैं। शिविर में किशोरियों के हीमोग्लोबिन की जांच की जाएगी।
उन्हें स्वास्थ्य रक्षा तथा एनीमिया से बचाव के संबंध में जागरूक किया जाएगा। शिविर में किशोरियों को पेट के कीड़े मारने की दवा एल्वेंडाजोल एवं आयरन की गोलियां प्रदान की जाएंगी। शिविर में कैंसर तथा एड्स से बचाव के संबंध में भी जानकारियाँ दी जाएंगी। शिविर के दौरान किशोरियों को कोविड वैक्सीन की प्रथम तथा दूसरी डोज लगाने की भी व्यवस्था रहेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने रीवा शहर के महाविद्यालयों तथा स्कूलों के प्राचार्यों से स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि शिक्षण संस्था में अध्ययनरत सभी किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की तिथियों की जानकारी दें। साथ ही शिविर के आयोजन के लिए कक्ष भी उपलब्ध कराएं।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग के महिला चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहकर किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। शहर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के आयोजन के लिए डॉ. एनएन मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन शिविरों में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्पना यादव, डॉ. पद्मा शुक्ला, डॉ. पद्मावती पाण्डेय, डॉ. शैलबाला श्रीवास्तव, डॉ. प्रतिभा मिश्रा, डॉ. मोहिता पाण्डेय, डॉ. मिताली चौधरी किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगी। शिविर में डॉ. प्रज्ञा सिंह, डॉ. अंकिता शर्मा,
डॉ. निशा गुप्ता, डॉ. मणिका गौतम, डॉ. मधु जैन, डॉ. क्षमा विश्वकर्मा, डॉ. प्राची सागर तथा डॉ. बीनू सिंह किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगी।
बोर्ड परीक्षा के एक केन्द्र में परिवर्तन
रीवा न्यूज़ (Rewa News ) 14 फरवरी 2022. माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से आरंभ हो रही हैं। रीवा जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए एक स्कूल के परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन किया गया है।Rewa:होटल में प्रेमिका से दुष्कर्म कर वीडियो कर दिया सोशल मीडिया में वायरल
सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी आदेश के अनुसार माँ दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुमना को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। इसके स्थान पर अब माँ दुर्गा उमावि सेमरिया के विद्यार्थियों के लिए शासकीय उमावि बालक सेमरिया को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसमें कक्षा 10वीं के 92 तथा कक्षा 12वीं के 187 विद्यार्थी शामिल होंगे। जिले की शेष स्कूलों के परीक्षा केन्द्र पूर्ववर्त रहेंगे।