REWA ISCON NEWS TODAY श्रीकृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर सजे मंदिर,श्रीकृष्ण की भक्ति रस में डूबे सभी श्रद्धालु,
रीवा (Rewa News ): कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रीवा शहर के हेडगेवार नगर में स्थित इस्कॉन मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र बना ।
जहां पर सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचकर भक्तिमय कार्यक्रम का आनंद लिया,
REWA ISCON NEWS TODAY मीडिया से बात करते हुए इस्कान सेंटर के पूज्य गुरु जी ने बताया कि जिस तरह से पूरे विश्व में सबसे ज्यादा देशों में श्री कृष्ण भक्ति का प्रचार प्रसार हुआ है, उसी तरह रीवा में भी श्री कृष्ण के भक्ति का प्रचार किया जाएगा,
उन्होंने कहा की भक्ति तो सभी करते है पर इस्कॉन रीवा मंदिर परिसर में लोगों को बताया जायेगा भक्ति क्या है, किस तरह से करनी चाहिए,
REWA ISCON NEWS TODAY उन्होंने कहा की जब से इस्कॉन की शुरुआत हुई है, तब से यह संस्था लोगों को खासकर युवाओं को नशे से मुक्ति सहित बुरी आदतों की लत से दूर करने हेतु कार्य कर रही है ।
और समाज में बुरी संगत में पड़ने वाले युवाओं के लिए इस्कॉन सेंटर प्रेरणा का केंद्र बनेगा।
प्रसादम का किया गया वितरण
वही कार्यक्रम के पश्चात् सभी श्रद्धालुजनों को प्रसाद का वितरण किया गया ।
हर रविवार आयोजित होगा यह कार्यक्रम Rewa News : देवतालाब शिवमंदिर में अब बिना ड्रेस कोड नहीं मिलेंगी एंट्री, जानिए ड्रेस कोड(DEOTALAB SHIV TEMPLE REWA MADHYAPRADESH)
इस्कॉन रीवा परिसर में हर रविवार एक विशेष कार्यक्रम होगा जिसमे भगवतगीता को समझने का कार्य किया जायेगा ।
भगवतगीता तो हम सभी पढ़ते है पर किस तरह से जीवन में हमें आत्मसात करना है, ये सीखा जायेगा ।
साथ ही विभिन्न त्योहारों की दृष्टि से भी कई कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।