MP REWA HINDI NEWS रीवा आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, एसपी राकेश कुमार सिंह का नशे के कारोवारियो को करारा तमाचा, जिले में गाजे की अबतक की सबसे बड़ी खेप पकड़ाई,
रीवा (Rewa News ): मुखबिर से मिली सूचना के बाद अभी-अभी रीवा गोविंदगढ़ मार्ग पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार सहित कंटेनर ट्रक में पकड़ा गांजे की बड़ी खेप लगभग ढेड़ करोड़ से ज्यादा कीमत का गांजा पकड़ाया कंटेनर और कार में छिपाकर उड़ीसा से लाई गई थी ।
MADHYA PRADESH REWA HINDI NEWS गांजे की खेप 6 तस्कर भी गिरिफ्तार, तस्करों की मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी मृगेंद्र सिंह और बिछिया थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर के नेतृत्व में गठित की टीम तीनों थाने के बल सहित मंनगवा और लौर थाने के आरक्षकों को किया गया शामिल पुलिस ने घेराबंदी कर की कार्रवाई पकड़े गए तस्करों से फिलहाल पूछताछ जारी।
रीवा पुलिस की अब तक की गांजे के कारोबारियों पर सबसे बड़ी कार्रवाई, इस पृरी कर्यवाई के दौरान एसपी राकेश सिंह खुद भी मौके पर टीम के साथ मौजूद रहे है।
सिंगरौली में सड़क में शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका
सिंगरौली न्यूज़ (Singarauli news ) : सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत महुली गांव में सुबह सड़क पर शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है ।
घटना बरका चौकी से महज 10 किलोमीटर दूर बीच सड़क पर आज सुबह सुरेंद्र बहादुर गोंड 23 वर्ष का सड़क पर शव मिला है ।
शव पर चोट के हैं निशान मौजूद है ।
पुलिस टीम मौके पर मौजूद, प्रथम दृष्टया हत्या कर रोड पर शव फेके जाने की आशंका।
दो नाबालिग लड़कियों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सिंगरौली न्यूज़ (Singarauli News ): सिंगरौली में दो आदिवासी नाबालिग लड़कियों के फांसी लगाकर आत्महत्या से क्षेत्र में सनाका खिंच गया है ।
घटना सिंगरौली सरई थाना के बरका चौकी अंतर्गत की बताई जा रही है ।
जहाँ पर दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।
फांसी लगाने का कारण है अज्ञात
घटना के पीछे हालांकि मानसिक स्थिति ठीक ना होना बताया जा रहा है।
सरई पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है ।
पहले भी यह दोनों लड़की आत्महत्या करने की कर चुकी हैं प्रयास, लेकिन रही है नाकाम बरका गांव की पूरी घटना।