सीधी

SIDHI NEWS : हम होंगे कामयाब पखवाड़ा लोक अधिकार केन्द्र मझौली में मनाया गया

SIDHI NEWS : कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अंशुमन राज के मार्गदर्शन एवं जिला परियोजना प्रबंधक श्री पुष्पेंद्र कुमार सिंह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री आर सी त्रिपाठी के सहयोग से हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अंतर्गत 04 दिसम्बर 2024 लोक अधिकार केन्द्र मझौली में महिला बाल विकास एवं आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में
हिंसा उन्मूलन संबंधी लैंगिक समानता, महिलाओं के हक और अधिकार, विभिन्न विभागों तक महिलाओं की पहुंच बनाये जाने हेतु संवाद एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सिरौला, पाड़, दियाडोल, देवरी ठोगा, सिलवार, सहिजनहा, मड़वास, चमराडोल की स्वसहायता समूह की महिलायें उपस्थित थी। कार्यक्रम महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जेण्डर सीआरपी साधना साकेत, ललिता साकेत, माया सिंह, शंकुतला कुशवाहा, लक्ष्मी कुशवाहा ने अपनी बातों को सभी के समक्ष रखा। महिला हिंसा से संबधित समस्या का समाधान कैसे करें इस विषय पर कुलदीप चैबे परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास ने अपने विचारों को रखा और लोगों का समझाइस दी कि घरेलू हिंसा को कैसे रोका जा सकता एवं समस्या आने पर महिला बाल विकास एवं लोक अधिकार केन्द्र के माध्यम से समस्या का समाधान होता है एवं पति पत्नी के बीच दो विवादों का समझौता कराया।
कार्यक्रम में डॉ. पी एल सागर मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली, श्रीमती मंजू मिश्रा सुपरवाईजर, श्री चन्द्रकान्त सिंह विकासखण्ड प्रबंधक आजीविका मिशन मझौली, श्री भरत सोनी श्री संजीव सिंह सहायक विकासखण्ड प्रबंधक आजीविका मिशन मझौली, श्री उज्जवल आनंद सह युवा सलाहकार एसव्हीपी श्री स्वदीप सिंह आजीविका मिशन मझौली उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Related Articles