REWA NEWS : रीवा में डॉक्टर पर महिला से छेड़खानी का आरोप लगाकर पांच युवकों ने मौत के घाट उतासर दिया। गत सोमवार देर रात नशा मुक्ति केंद्र में एक डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हैं।इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई थी।
थाना प्रभारी कमलेश साहू के मुताबिक कृष्णा नगर निवासी रुद्र सेनगुप्ता पद्मधर कॉलोनी में संचालित न्यू संकल्प नशा मुक्ति केंद्र में डॉक्टर थे। सोमवार देर रात केंद्र संचालक नीलेश तिवारी सहित पांच लोगों ने उनकी नशा मुक्ति केंद्र में जमकर पिटाई की। नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों ने डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप लगाया था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर सिविल लाइन, विश्वविद्यालय और अमहिया थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर कुछ संदेहियों को गिरफ्त में लिया है। पुलिस ने घटनास्थल नशा मुक्ति केंद्र भी पहुंची थी। फिलहाल केंद्र को सील कर दिया गया है.
Rewa News : स्वतंत्रता दिवस में रीवा जिले में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा