रीवा

REWA NEWS : मुझे और शहर क़ाज़ी को बदनाम करने के लिए पूर्व पति लगा रहा है झूठा इलज़ाम : शहीदा बानो

REWA NEWS : मोहरबा नई बस्ती रामनगर निवासी शहीदा बानो पत्नी मोहम्मद नफीस ने कहा कि मेरे पूर्व पति मोहम्मद अजीज निवासी खौर ज़िला रीवा (म. प्र.) द्वारा पुलिस अधीक्षक रीवा के यहां आवेदन देकर मुझे अपनी पत्नी बताया जा रहा है जबकि मेरे पूर्व पति मुझे बेरहमी से मारपीट करके कई बार जुबानी तलाक़ दे चुके हैं जिसके गवाह मेरे देवर एवं गाँव के कई लोग हैं, मेरे पिता इस्लामुद्दीन जो कि मेरे पति के सगे मामू हैं ज़बरदस्ती 2 बार तलाक़ होने के बावजूद तौबा करवाकर रहने पर मजबूर किए तीसरी बार मेरे पति ने मुझे बेरहमी से मारा और तलाक़ देकर भगा दिया मैं कई महीने बाहर रही इस बीच मेरे पति ने मुझे मृत घोषित करते हुए फुलबरिया, चाकघाट की लड़की सलमा बेगम के साथ दूसरा निकाह भी कर लिया,

 

 

उसके इस झूठ और निकाह में मेरे पिता भी शामिल थे, फिर कुछ दिनों बाद मेरे पिता ने तीसरी बार भी मुझे मोहम्मद अजीज के साथ रहने के लिए मजबूर किया तो मैंने कहा कि अज़ीज़ ने दूसरा निकाह कर लिया है और मुझे 3 बार तलाक़ भी दे चुके हैं और 3 तलाक़ होने के बाद अब अज़ीज़ के साथ मेरा रहना सही नहीं है, इस मसले में मेरे पिता एवं पति मुझे शहर काजी साहब के पास लेकर गए सभी का बयान लेने के बाद शहर क़ाज़ी साहब ने भी यही मसला बताया और मेरे पति से कहा कि आप अपनी बीवी को कई बार जुबानी तलाक़ दे चुके हैं .

REWA SP OFFICE NEWS
REWA SP OFFICE NEWS

 

आपके सगे भाई और गाँव वाले भी इस बात की तस्दीक़ कर रहे हैं कि आप कई बार अपनी बीवी को तलाक़ दे चुके हैं, फिर इस बीच आपने दूसरा निकाह भी कर लिया है तो अब शहीदा को लिखित में तलाक़ दे दीजिये जिस पर अज़ीज़ ने कहा कि मैं अपनी बीवी को तलाक़ देता हूँ, वो आज़ाद है, आज के बाद उससे मेरा कोई ताल्लुक़ नहीं है मैं यह लिख कर भी देने को तैय्यार हूँ लेकिन न ही मैं जहेज़ वापस करुँगा और न ही महर और इद्द्त का खर्चा अदा करुँगा और शहीदा को निकाह के वक़्त मायके और ससुराल की तरफ़ से मिले हुए ज़ेवरात जो कि शहीदा के पास हैं वह भी मुझे वापस चाहिए साथ ही साथ मुझे 3 लाख रुपए भी चाहिए, मैंने कहा मैं 3 लाख रुपए

 

 

कहाँ से लाउंगी बाक़ी शर्त मैंने मंजूर कर लिया फिर उन्होंने मुझसे सारे जेवरात ले लिए और लिखकर तलाक देने से मना कर दिया मैंने आलिमों से मसला पूछा तो मालूम हुआ कि जब पति ने मौखिक तौर पर तीन तलाक दे दिए हैं तो तलाक हो गई अब आप इद्द्त पूरी करके किसी और से निकाह कर सकती हैं, फिर मैंने 3 महीने इद्दत पूरी करने के बाद मोहरबा रामनगर जिला मैहर निवासी मोहम्मद नफीस से शादी कर ली है अब मेरा मेरे पूर्व पति से कोई रिश्ता नहीं है, मेरे पिता इस्लामुद्दीन और मेरे पति मोहम्मद अजीज मुझे और रीवा शहर काजी साहब को झूठा इल्जाम लगाकर बदनाम करना चाहते हैं मैंने पुलिस अधीक्षक महोदय को आवेदन के माध्यम से सच्चाई से अवगत करा दिया है।

Leave a Reply

Related Articles