मध्यप्रदेशरीवाविंध्य

MAUGANJ News : पहाड़ी में नहीं मिल रहा बच्चों को मध्यान भोजन

MAUGANJ : समूह संचालको के द्वारा की जा रही बंदरबांट, बड़ा आरोप

 

रिपोर्ट : मो रफीक

MP Mauganj news : मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में समूह संचालको की बड़ी मनमानी उजागर हुई है, पूरा मामला सेक्टर पहाड़ी जिला मऊगंज मध्य प्रदेश का है।

MAUGANJ news

आप को बता दूं कि जिला मऊगंज मध्य प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग हनुमना के सेक्टर पहाड़ी में स्थानीय मीडिया के मुताबिक ग्राम पंचायत पहाड़ी गड़रा रमनगरी में कुल आठ आंगन वाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

आज मंगलवार है आंगन वाड़ी केंद्रों में मंगल दिवस मनाया जाता है महिलाओं और बच्चों को मीनू अनुसार माध्यान भोजन पूड़ी सब्जी खीर पकौड़ी आदि भोजन में दिया जाता है
लेकिन पहाड़ी सेक्टर में आज मंगलवार को भी निल है न बच्चों को कुछ दिया जाता है और न ही कोई गर्भ वती धात्री महिलाओं को।

 

सिर्फ सुपरवाइजर के हड़काने से तस्वीर और कागज़ पर चलते हैं आंगन वाड़ी केंद्र

ज़ीरो उपस्थित होते हुए भी उपस्थिति बढा कर ली जाती है कार्य कर्ता ओं द्वारा बढ़ा कर उपस्थित नहीं देने पर सेक्टर पहाड़ी सुपरवाइजर ज्योती बारी द्वारा पद से पृथक करने की धमकी दी जाती है साथ ही कार्यकर्ताओं के मोबाइल ग्रुप में नोटिस जारी की जाती है
ऐसी स्थिति में सुधार लाने में जिला मऊगंज रीवा प्रशासन की कड़ी नज़र रखते हुए
महिला एवं बाल विकास विभाग हनुमना जिला मऊगंज रीवा मध्य प्रदेश सेक्टर पहाड़ी की जांच कर ऐसे भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश करनी चाहिए।

Leave a Reply

Related Articles