mp assembly :मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित विधायकों ने ली शपथ
mp assembly :दो दिनों तक चलेगा शपथ ग्रहण समारोह
mp assembly :मध्यप्रदेश में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद मध्यप्रदेश की 16 वी विधानसभा का पहला सत्र 18 दिसंबर से प्रारंभ हो गया है.चार दिनों तक चलने वाले सत्र में 2 दिन निर्वाचित सदस्यों को गोपाल भार्गव द्वारा शपथ दिलाई जा रही है. बुधवार के दिन अध्यक्ष का चुनाव होना है. ऐसे में नरेंद्र सिंह तोमर का नाम भाजपा की तरफ से तय किया गया है.विधानसभा में बहुमत की स्थिति को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष के लिए निर्वाचन निर्विरोध होगा.ऐसा माना जा रहा है कि सरकार बीती वर्ष 2023 2024 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत कर सकती है.
210 विधायकों ने करवाया पंजीयन
विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के मुताबिक 210 विधायकों द्वारा अपनी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के साथ पंजीयन कराया जा चुका है.बाकी बचे हुए विधायकों की औपचारिकता पूरी करने के लिए विधानसभा सचिवालय में बनाए गए स्वागत कक्ष में अधिकारी मौजूद रहेंगे.और विधायकों का पंजीयन करेंगे.
2 दिन चलेगी विधायकों का शपथ
सत्र के दौरान दो दिनों तक विधायकों की शपथ होगा और बुधवार को अध्यक्ष का निर्वाचन होगा.मध्यप्रदेश विधानसभा में 163 संख्या बीजेपी की है.और वहीं पर कांग्रेस की 66 संख्या है इसलिए निर्वाचन निर्विरोध होगा. बता दें कि भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री दिमनी से विधायक नरेंद्र सिंह तोमर का नाम तय किया गया.
रहेगी कड़ी सुरक्षा
सत्र के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.जिसमें 1000 पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे लोगों के आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा.तथा खाने पीने की चीज दीर्घा से बाहर रखवाई जाएंगी.
कमलनाथ ने मांगी अनुमति
उधर भी छिंदवाड़ा से निर्वाचित कमलनाथ ने शीतकालीन सत्र में अनुपस्थित की अनुमति मांगी है. उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि इस सत्र में वह उपस्थित नहीं रह पाएंगे.
बता दें कि मार्च 2020 में जब सत्ता परिवर्तन हुआ था तो परंपरा के अनुसार विपक्ष को उपाध्यक्ष का पद नहीं दिया गया था. और स्वयं भी किसी को उपाध्यक्ष नियुक्त नहीं कर पाई. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस बार भी उपाध्यक्ष का पद बहुमत के आधार सत्ता पक्ष अपने पास रखता है या फिर परंपरा का पालन करते हुए विपक्ष को सौपा जाता है.हालांकि अभी तक विपक्ष को यह पद मिलेगा या नहीं इसको लेकर अभी स्पष्ट नहीं है.
REWA में अप्रेन्टिसशिप का आयोजन आज, चयनित युवाओं को मिलेगा 11 हजार रूपये प्रतिमाह