रीवा

mp election:क्या विंध्य के दिग्गज नेता अभय, अजय,रीति,नारायण,राजेंद्र जीत पाएंगे चुनाव

mp election:विंध्य के बड़े दिग्गज नेताओं पर टिकी है सबकी नजर

 

 

 

 

mp election :मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान संपन्न हो चुके हैं.ऐसे में प्रदेश भर की जनता की नजरे विंध्य पर नजर टिकी हुई है.इसको लेकर सियासत का बाजार गर्म है.आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विंध्य क्षेत्र से तगड़ा झटका लगा था. जबकि भाजपा ने 30 सीटों में 24 सीट हासिल की थी .2023 के मध्यप्रदेश चुनाव में देश भर के तमाम लोगों की विंध्य की सीटों पर सबकी नज़रें है. विंध्य क्षेत्र से भाजपा ने दो सांसद और कई मंत्रियों को उतारा है.

 

क्या अजय सिंह जीत पाएंगे चुनाव!

मध्यप्रदेश के पूर्व प्रतिपक्ष के नेता अजय सिंह अपनी परंपरागत सीट चुरहट से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में है.पिछली बार उन्होंने उनको बीजेपी के सरतेंदु तिवारी ने चुनाव में पराजित किया था. ऐसे में अब चुरहट विधानसभा की सीट पर सबकी नज़रें लगी हुई है. इस बार अजय सिंह ने चुरहट विधानसभा में काफी मेहनत की है. अजय सिंह ने इस बार चुरहट विधानसभा से जीत की उम्मीद जताई है. बता दें कि अजय सिंह विंध्य क्षेत्र में काफी सक्रिय नेता माने जाते हैं.और कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है.

 

क्या रीति पाठक जीत पाएंगे चुनाव?

सीधी विधानसभा मे भाजपा ने सबको चौंकाते हुए सांसद रीती पाठक को बीजेपी का उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या रीति पाठक सीधी विधानसभा से चुनाव जीत पाएंगी .बीजेपी के पूर्व विधायक केदारनाथ शुक्ला पार्टी से बगावत करके निर्दलीय चुनाव मैदान में है. उनकी टक्कर भाजपा की सांसद रीती पाठक से है.ऐसे में सीधी की लड़ाई काफी दिलचस्प मानी जा रही है.

 

क्या नारायण त्रिपाठी जीत पाएंगे चुनाव

 

मैहर से भाजपा के विधायक रहे नारायण त्रिपाठी इस बार उन्होंने विंध्य जनता पार्टी का गठन किया है.और चुनाव मैदान में बीजेपी को टक्कर दे रहे हैं.प्रदेश भर की राजनीति में नारायण त्रिपाठी चर्चा के केंद्र बने हुए थे इसलिए सबकी नज़रें उन पर टिकी है.वोटिंग के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मैहर विधानसभा सीट पर त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिल सकता है.

 

क्या गणेश सिंह जीत पाएंगे चुनाव

सतना विधानसभा सीट से इस बार भाजपा ने गणेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है. जो कि सतना लोकसभा से सांसद हैं.गणेश सिंह की टक्कर कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा से होगी. सतना विधानसभा सीट पर सबकी नज़रें बनी हुई है.ऐसा माना जा रहा है कि सतना विधानसभा में गणेश सिंह की राह इतनी आसान नहीं है.

 

दल बदलू अभय मिश्रा जीत पाएंगे चुनाव

 

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए फिर भाजपा से कांग्रेस में सदस्यता ग्रहण करने वाले अभय मिश्रा प्रदेश भर की राजनीति में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. सेमरिया विधानसभा से अभय मिश्रा की टक्कर केपी त्रिपाठी से है. इस विधानसभा सीट से उन्हें काफी चुनौती मिल रही है दल बदल के चलते प्रदेश भर के लोगों की नजरे इस विधानसभा सीट पर है.

 

राजेंद्र शुक्ला जीत पाएंगे चुनाव

मध्य प्रदेश भाजपा सरकार में मंत्री रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला की विधानसभा सीट पर सबकी नज़रें बनी हुई है. राजेंद्र शुक्ला लगातार चार बार से विधायक है इस बार कांग्रेस ने इंजीनियर राजेंद्र शर्मा को विधानसभा का टिकट दिया है ऐसे में इस विधानसभा सीट पर सबकी नज़रें टिकी हुई है. रीवा के शहरी क्षेत्र में राजेंद्र शुक्ल की अच्छी पकड़ मानी जाती है. ग्रामीण अंचल में भी राजेंद्र शुक्ल का अच्छा प्रभाव है.

 

मध्य प्रदेश विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है. चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनती है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो बीजेपी और कांग्रेस में 2018 जैसे ही कड़ी टक्कर की संभावना मानी जा रही है. ऐसे में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर देशभर के लोगों की नज़रें टिकी हुई है.

rewa news:इस दिन बंद रहेंगी शराब दुकान कलेक्टर ने दिया आदेश

Leave a Reply

Related Articles