Rewa news:अभय मिश्रा का कांग्रेस में भारी विरोध, ब्लॉक अध्यक्ष से बूथ कमेटी तक के नेताओं ने लिखा पत्र
Mp rewa news:सेमरिया से पूर्व विधायक अभय मिश्रा की मुश्किले बढ़ती जा रही हैं.एक तरफ जहां अभय मिश्रा बादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए भाजपा से अपना इस्तीफा दे दिया है, और कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर किया है . जैसे ही यह खबर सेमरिया के कांग्रेस नेताओं तक पहुंची, बूथ अध्यक्ष से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष तक के नेता अभय मिश्रा को कांग्रेस पार्टी में शामिल करने को लेकर खिलाफ हो गए हैं। दर्जन भर नेताओं ने पत्र लिखकर कमलनाथ को अभय मिश्रा को कांग्रेस पार्टी में न शामिल करने की सलाह दिया है।
पार्टी के नेताओं ने कहा है कि सेमरिया विधानसभा से अभय मिश्रा के अलावा किसी भी कांग्रेसी नेता को टिकट दिया जाता है तो मिलकर उसको चुनाव जीतने में मदद करेंगे।
यह नेता रहे शामिल
कमलनाथ को पत्र लिखने में श्री त्रियुगी नारायण शुक्ला, प्रदीप सोहगौरा, पूर्व अध्यक्ष लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कमलनाथ से गुहार लगाई की अभय मिश्रा को कांग्रेस पार्टी में शामिल न किया जाए. इसके साथ ही पत्र में कई तरह के आरोप भी लगाए गए हैं. हम आपको बता दें कि कमलनाथ ने पूर्व में दिए गए बयान पर कहा था कि कोई नेता बीजेपी से कांग्रेस में आता है तो हम व्यक्ति को तभी टिकट देंगे जब कांग्रेस के स्थानीय नेता अपना समर्थन जताएंगे.ऐसे में सेमरिया विधानसभा कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कमलनाथ को पत्र लिखकर अभय मिश्रा को कांग्रेस में नहीं शामिल करने की अपील की है.अब देखने वाली बात यह होगी की कमलनाथ का क्या स्टैंड रहता है.
अभय मिश्रा की बढी मुश्किलें
इस साल के विधानसभा चुनाव मे अभय मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कांग्रेस से बीजेपी में आए अभय मिश्रा ने बीजेपी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार बैठे हैं. ऐसे में सेमरिया विधानसभा में कांग्रेस के बड़े नेता अभय मिश्रा का विरोध कर रहे हैं. जिसके कारण यह माना जा रहा है कि अभय मिश्रा को टिकट मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अभय मिश्रा सेमरिया विधानसभा से पूर्व में विधायक रह चुके हैं.अब देखना दिलचस्प होगा कि सेमरिया विधानसभा से कांग्रेस किसको अपना उम्मीदवार बनाती है.
Rewa news:सेमरिया से टिकट के लिए दमखम लगा रहे हैं अभय मिश्रा रीवा में मची राजनीतिक हलचल
Rewa news:रीवा में मजदूर पर चाकू से हमला हालत गंभीर मचा हड़कंप