Sidhi News Today : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने सीधी विधानसभा सीट के लिए रीति पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन अब रीति पाठक विवादों में आ गई हैं । बताया गया है रीति पाठक के द्वारा क्षेत्र के मतदाताओं को लुभाने हेतु घड़ी और कंबल वितरण किया जा रहा था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं । इसके अलावा उनके कॉलेज से घड़ी सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है, जो की पूर्ण रूप से आचार संहिता का उल्लंघन है।
फिलहाल विपक्षी पार्टियों ने इसको लेकर चुनाव आयोग के सामने शिकायत किया है।
सीधी विधायक केदारनाथ ने कहा है की
:- आचार संहिता के दौरान 50-50 रुपए की घड़ी बांटने की जिम्मेवारी देकर कंबल घड़ी और अन्य आपत्ति जनक सामग्री कार्यकर्ताओं के घरों में रीति पाठक जी द्वारा पहुंचाई गयी है। कार्यकर्ता मेरे प्राण हैं। सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि कृपया किसी तरह की आपत्तिजनक सामग्री न लें और न ही अपने पास रखें। जिनके पास पहुंच गई है सम्बन्धित अधिकारियों को बुलाकर सौंप दें और मुकदमे बाजी से अपने को बचाएं।
केदारनाथ शुक्ला ने फेसबुक पर पोस्ट करके प्रधानमंत्री सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को टैग किया है ।
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्विटर पर पोस्ट किया है की
नैतिकता,सिद्धांतों की पक्षधर (?) भाजपा ने नवरात्रि घटस्थापना के साथ ही किया अनैतिक चुनाव अभियान का शुभारंभ……
सीधी में BJP प्रत्याशी सुश्री रीति पाठक द्वारा प्रलोभन देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खुद के नाम वाली, @narendramodi जी की तस्वीर लगी दीवार घड़ियां पकड़ी गई…..!!
सुना है सील किया मकान भी उन्हीं का है….
बोलिए मिस्टर 50% कमीशन राज….?
नैतिकता,सिद्धांतों की पक्षधर (?) भाजपा ने नवरात्रि घटस्थापना के साथ ही किया अनैतिक चुनाव अभियान का शुभारंभ……
सीधी में BJP प्रत्याशी सुश्री रीति पाठक द्वारा प्रलोभन देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खुद के नाम वाली, @narendramodi जी की तस्वीर लगी दीवार घड़ियां पकड़ी गई…..!!… pic.twitter.com/ipedHwUkPF
— KK Mishra (@KKMishraINC) October 16, 2023
पुलिस ने आर्या पैरामेडिकल कॉलेज के चार कमरे सील किए हैं। बताया जा रहा कि इन कमरों में भारी मात्रा में कंबल और दीवार घड़ियां रखी हुई हैं। यह कॉलेज वर्तमान सांसद रीति पाठक का बताया जा रहा है। इसके बाद से राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा लोगों को प्रलोभन देने के लिए दीवार घड़ी और कंबल का वितरण किया जा रहा है। बीजेपी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है।
Mp sidhi news:सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला का कटा टिकट जानिए क्या है वजह
SIDHI News: दबंगों ने घर में घुसकर आदिवासियों को पीटा, कई लोग घायल