रोगी कल्याण समिति के पैसों का हो रहा है बंदरवाट
MAUGANJ REWA NEWS -मऊगंज हनुमना : एक और मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रयास कर रही है।लेकिन कुछ ऐसे ही है सरकार के छवि को धूमिल करने में तुले हुए हैं। वही मऊगंज जिले के अंतर्गत हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी भ्रष्टाचार सामने आया है।मिली जानकारी के अनुसार रोगी कल्याण समिति पर के पैसों का व्यापक तौर पर बंदर वाट किए गए हैं जहां कई सामग्रियों को एवं स्वास्थ्य के संबंध सामग्रियों को भी खरीदारी की गई है।
लेकिन कुछ सामग्रियां संबंधित को उदाहरण अपने निजी उपयोग के लिए घर में ले जाया जाता है।वही कई सामग्रियां खरीदी गई है इसका नहीं पता है। कि किस कंपनी का है कितने का है लेकिन बिल वाउचर में कुछ और दिखाया जाता है हकीकत में कुछ और रहता है जहां इस तरह का बंदरवट स्वास्थ्य केंद्र में पूरी तरह से किया जा रहा है बात की जाए कभी कबार बिजली गुल हो जाती है एवं डीजल के नाम पर भी व्यापक तौर पर गोलमाल पैसा किया जा रहा है फर्जी बिल वाउचर लगाए जा रहे हैं इतना ही नहीं स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत जिम्मेदारों के मिली भगत से झोलाछाप डॉक्टर फल फूल रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन्हीं के संरक्षण में ही झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीणों को लूट रहे हैं। वही मेरी जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य के में कई चीजे आवश्यक तरीके से चल रही है यहां मौजूद कुछ बड़े पदों के कर्मचारी हमेशा मुख्यालय से बाहर रहते हैं और जब वित्त संबंधित बिल वाउचर निकलने देना हुआ तब आते हैं कहीं कोई विजिट दौरा नहीं करते लेकिन यात्रा भत्ता का बिल धड़के से निकाला जाता है।पिछले दिनों बहुत सारी चीज का बिल ज्यादातर लगाया गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी वाउचर को बनाकर चेक पेमेंट कर देते हैं और बाद में उसे कमीशन ले लेते हैं।हालांकि बीच में नियम होता है। कि वरिष्ठ अधिकारी मीटिंग लेकर आए हुए की जानकारी लेते हैं।लेकिन यह कभी कोई देखने वाला नहीं है फील्ड के कर्मचारी ही गायब रहते हैं। संबंधित सामाजिक संगठन की जनता जिला प्रशासन से इस संबंध में माग की गई। कि ब्लू के साथ बीसीएम बीसीएम बी ए एम सभी की फाइल चेक करें और गड़बड़ी होने पर कठोर कार्रवाई करें।
वही बात की जा शासन के तहत से कायाकल्प के तहत आने वाली राशि का भी व्यापक तौर पर वित्तीय अनियमित की गई है। वही बात किया स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत डिलीवरी के नाम पर भी लूट की जाती है कितने दिनों तक मरीज को भर्ती करना है लेकिन उसके पहले ही छुट्टी दे दी जाती है बात की जाए केंद्र के अंतर्गत संचालित किचन कभी कभार ही खुलता है। मरीज को नष्ट सहित भजन कभी-कभी मिलता है लेकिन डेली बेस एवं उत्तम व्यवस्था का बिल वाउचर लगाए जाते है।अगर जांच की जाए तो कई भ्रष्टाचार सामने आएंगे।