Mp rewa news:रीवा शहर में कानून व्यवस्था को ताक पर रखते हुए लूट के आरोपियों ने एक के बाद दूसरी घटना को अंजाम दिया है | यह वारदात दिन के समय बताई जा रही है|
थाने के सामने की लूटपाट
रीवा शहर के लूट के अपराधियों को पुलिस का बिल्कुल ही खौफ नहीं है| कोचिंग से लौट रहे सौरभ नाम के युवक का मोबाइल फोन सिविल लाइन थाना के सामने छीन लिया| यह सभी आरोपी बाइक पर सवार थे| मोबाइल लूटने के बाद साईं मंदिर की तरफ आरोपी फरार हो गए |जिसके बाद फरियादी पीड़ित सिविल लाइन थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई है|
दूसरा पीड़ित पहुंचा थाने
सिविल लाइन थाना के सामने लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बाइकर्स गैंग आरोपियों ने दूसरी घटना को अंजाम दिया है| पहले पीड़ित सौरभ थाने में शिकायत दर्ज करवा रहा था |तभी दूसरा पीड़ित सिविल लाइन थाने में पहुंचा उसने बताया कि रीवा शहर के नगर निगम के सामने बाइक सवार 3 बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया है |जिसके बाद वह थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा है|
शहर में लूटपाट की घटना मे हो रहा है इजाफा
रीवा शहर में कई वर्षों से लगातार चैन स्केचिंग और मोबाइल की लूट पाठ को अंजाम दिया जा रहा है| लेकिन पुलिस महकमा अपराधियों को पकड़ने में अभी तक सफलता हासिल नहीं कर पाई है |आए दिन शहर में फोन की लूट होती रहती है बाइकर्स बंद इसी ताक पर रहते हैं कि जब कोई व्यक्ति अपने मोबाइल फोन पर बिजी रहता है इस समय अपराधी फोन छीन कर बाइक से फरार हो जाते हैं |और लगातार घटना को अंजाम देते रहते हैं| ऐसे में सवाल उठता है की पुलिस इस गैंग को कब तक में गिरफ्तार कर पाती है|
Rewa news:रीवा में महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या पति और पिता के नाम पर लिखा सुसाइड नोट
Rewa news:रीवा में महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या पति और पिता के नाम पर लिखा सुसाइड नोट
One Comment