रीवा

Rewa LOKAYUKT : रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 50000 की रिश्वत लेते प्रिंसिपल गिरफ्तार

 

रीवा न्यूज़ (Rewa LOKAYUKT Action ) : Rewa में ITI प्रिंसिपल को रीवा लोकायुक्त ने 50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है । बताया गया कि बिल पास करने के एवज में यह रकम मांगी गई थी ।

 

देखिए पूरी जानकारी

 

 

लोकायुक्त रीवा की बड़ी ट्रैप कार्यवाही

ट्रेप दिनाक 18.08.2023

नाम आवेदक-बालेंद्र कुमार शुक्ला पिता श्री राम गोपाल शुक्ला पद सहायक ग्रेड 3 , परचेज क्लर्क आईटीआई कॉलेज जिला रीवा मध्य प्रदेश

आरोपी -श्री करण सिंह राजपूत प्रभारी प्राचार्य शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई ) जिला रीवा

ट्रेप रिश्वत राशि-₹50,000

घटना स्थल- आईटीआई कॉलेज रीवा स्थित प्राचार्य का कार्यालय कक्ष

*कार्य का विवरण- शिकायतकर्ता बालेंद्र कुमार शुक्ला जो की आईटीआई कॉलेज रीवा का परचेज क्लर्क है, से आरोपी प्रभारी प्राचार्य करण सिंह राजपूत द्वारा सामग्री खरीदी के बिलों के भुगतान के आवाज में कमीशन राशि ₹50000 मांगी गई थी, इस बात की शिकायत लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल सिंह धाकड़ को की गई थी , उन्होंने इस शिकायत का सत्यापन कराया तो यह बात सत्यापित हुई की वास्तविकता में प्रभारी प्राचार्य आईटीआई द्वारा ₹50000 की रिश्वत मांगी जा रही है , जिस पर से आज ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई थी , आज दिनांक 18.08.2023 को प्रभारी प्राचार्य श्री करण सिंह राजपूत द्वारा शिकायतकर्ता से ₹50,000 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया

ट्रेपकर्ता अधिकारी श्री प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक

ट्रेप दल के सदस्य – श्री प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, श्री प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, सहित 12 सदस्यीय टीम

 

 

 

आपको बता दें कि रीवा लोकायुक्त की तीम आए दिन भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करती है, उसके बावजूद सरकारी कर्मचारी बिना पैसे के कोई भी काम करना नहीं करना चाहते है।

 

Rewa news:रीवा में 30 करोड़ की लागत से बनेगा आईटी पार्क जानिए क्या है बड़ा अपडेट

Related Articles