Rewa Best tourist place near me : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में स्थित है चचाई प्रपात, हर दिन सैलानी जाते है प्राकृतिक दृश्य का आनंद लेने
MP REWA BEST TOURIST place : मध्य प्रदेश के रीवा जिले से 40 किलोमीटर की दूरी में चचाई प्रपात (chachai fall) स्थित है, बरसात का मौसम हो, और रविवार/छुट्टी का दिन हो तो कौन नहीं घूमने जाना चाहेगा । इस समय बरसात के मौसम में हजारों सैलानी रीवा जिले के चचाई प्रपात में घूमने जाते है, रीवा से सटे उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से भी बड़ी संख्या में घूमने सैलानी मध्यप्रदेश के रीवा जिले में आते है. आपको बता दें की चचाई प्रपात रीवा (chachai fall rewa)जिले में काफी प्रसिद्ध है, यहीं वजह है की यहाँ बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहाँ घूमने आते है । चचाई प्रपात की गहराई 430 फ़ीट बताई जाती है ।
चचाई प्रपात कैसे जाये?
जिला मुख्यालय रीवा से आप बस के माध्यम से सिरमौर जा सकते है और उसके बाद सिरमौर से चचाई जा सकते है, दूसरा तरीका आप निजी वाहन से चचाई प्रपात जा सकते है । चचाई प्रपात जाकर कचरा न फैलाये बल्कि साफ सफाई रखने में सहयोग बनाये रखें । चचाई प्रपात में कोई विशेष मार्किट नहीं है, इसलिए वहां जाते समय पीने का पानी का प्रबंध करके जाये । हालांकि बीच रास्ते में पड़ने वाले ढाबे में आप खाना खा सकते है ।
चचाई प्रपात घूमने का सबसे उपयुक्त समय
रीवा जिले के सिरमौर में स्थित चचाई प्रपात जाने का सबसे बढ़िया समय मानसून का है, बरसात के मौसम में प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है । दिन में सुबह 9 बजे से 5 बजे के बीच यहाँ आप घूम सकते है । लेकिन नीचे प्रपात में जाकर सेल्फी बिल्कुल न ले ।
चचाई प्रपात घूमने वाले लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है पूर्वा वाटर फॉल घूमना, यह भी पूर्वा फाल की तरह काफी मनमोहन है. चचाई प्रपात और पूर्वा फाल पर्यटन क्षेत्र में आते है, यहीं वजह है की यहाँ प्रशासन विशेष रूप से निगरानी रखता है ।
5 Comments