Kisi ka bhai kisi ki jaan movie review in Hindi : सलमान की वापसी,4 भाइयों के प्यार को देख इमोशनल हुए फैन्स

Entertainment News Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review Live Kkbkkj Public Reaction Salman Khan Pooja Hegde Shehnaaz Gill Slt Dvy : 4 साल बाद सलमान खान की बड़े परदे पर वापसी
Kisi ka bhai kisi ki jaan movie review hindi : बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की पिक्चर किसी का भाई किसी की जान आखिर कर आज रिलीज हो गई है। बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगडे भी है। सलमान खान के साथ दक्षिण के स्टार वेंकटेश डग्गुबाती भी अपना कमाल दिखा रहें है। ट्रेंड के मुताबिक यह शाहरुख खान की पठान के मुकाबले सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होगी। बताया गया है कि 4 साल के बाद ईद के मौके पर सलमान सिनेमा हॉल में वापसी कर रहे हैं । विगत वर्षों में हर ईद के मौके पर सलमान खान की पिक्चर रिलीज हुआ करती थी , लेकिन कोरोना लॉकडाउन के बाद यह पहला मौका है जब सलमान खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं ।

बता दें कि सलमान खान की 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी हुई है, और वापसी होते ही सलमान खान ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है । सलमान खान की फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है ।
सलमान की फ़िल्म 4500 स्क्रीन पर हो रहीं है रिलीज
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की फिल्म 4500 स्क्रीन पर रिलीज हो रहीं है, जहाँ पर हर दिन तक़रीबन 16000 से अधिक शो होंगे। सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि सलमान खान की फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्म थी। जिसे थिएटर पर खूब सारा प्यार दर्शकों का मिल रहा है। और कहां गया है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान के बाद सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म साबित होगी।
सलमान खान की फिल्मों का मकसद कुल-मिलाकर एक ही होता है और वो है फैमिली एंटरटेनमेंट. भाई अपने परिवार के करीब हैं और अपने फैंस को उन परिवार के करीब लाना चाहते है. तब वो मसाला के साथ-साथ फैमिली एंटरटेनर फिल्में बनाते है. यही कोशिश उन्होंने एक बार फिर अपनी नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से की है.
ALSO Vande Bharat Train Rewa: रीवा से नहीं चलेंगी वन्दे भारत ट्रेन, हवा हवाई निकला दावा!