REWA LADLI BAHNA YOJNA NEWS
REWA NEWE TODAY : उचित मूल्य की दुकान पहाड़ी जिला रीवा मध्यप्रदेश में 26 मार्च को को सेल्समैन प्रदीप सिंह द्वारा बनाया जा रहा है।
संवाद दाता मो, रफीक
जी हां आप को बता दूं कि रीवा जिले के जनपद पंचायत हनुमना ग्राम पंचायत पहाड़ी में शासकीय उचित मूल्य दुकान पहाड़ी के सेल्समैन द्वारा लाडली बहना योजना के तहत् महिला एवं पुरुष हितग्राहियों की ई केबाईसी कल और आज दिनांक में 60 हितग्राहियों की ई के बाईसी की गई है।
दुकान सेल्समैन द्वारा संचालित कार्य ग्राम पंचायत के हर बार्ड ,, मुहल्ले में जा कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है मुहल्लो में सभी उपस्थित हितग्राहियों से पड़ोसियों को बुलाया जाता है ताकि कोई भी हितग्राही छूटने न पाए ग्राम पंचायत पहाड़ी सेल्समैन प्रदीप सिंह द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है शासन प्रशासन के आदेश का बड़े सुचारू ढंग से पालन कर
ते हुए सभी हितग्राहियों की ई केबाईसी की जा रही है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा eKYC एवम लाडली बहना योजना के #फार्म भरने के लिए आवश्यक व्यवस्था करनें के निर्देश।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ संजय सोनवणे द्वारा आज दिनांक 24 मार्च 2023 को जिला पंचायत के सभागार में मुख़्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल
विकास, जिला खाद्य नियंत्रक, जिला प्रबंधक ई गवर्नेस, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन के संयुक्त रूप से बैंठक में माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वाककांक्षी योजना लाडली बहना योजना के eKYC की समीक्षा की गई,e KYC करनें में पैसे की मांग करने कार्यवाही करनें ।
◆ संबंधितों को निर्देशित किया गया कि पात्र महिलाओं का फार्म दिनांक 25 मार्च 2023 से फार्म भराए जाने का कार्य प्रत्येक ग्राम पंचायतो में सुनिश्चित कराए जिस संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें।
▪️श्री सोनवणे जी द्वारा ग्रामीणजनोँ से आग्रह है कि जिन महिलाओं का eKYC हो चुका है उनका फार्म दिनांक 25 मार्च 2023 से ग्राम पंचायतों के माध्यम से भराया जाएं।
संबंधित अधिकारी उक्त निर्देशों के कड़ाई से पालन करें।
ALSO Rewa New SP :विवेक सिंह (Vivek Singh) को बनाया गया रीवा का पुलिस अधीक्षक (SP)
PRO Rewa
Collector Rewa
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of मध्य, Pradesh
One Comment