Sidhi News: Chief Minister gifted construction and development works worth 108 crores to Sidhi district
Sidhi news: मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के संभाग स्तरीय स्वीकृत पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सीधी जिले को 108 करोड़ 37 लाख रूपये लागत के 205 निर्माण एवं विकास कार्यों के माध्यम से सौगात दी गई। मुख्यमंत्री द्वारा 64 करोड़ 49 लाख रूपये लागत के 116 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। साथ ही 43 करोड़ 88 लाख रूपये लागत के 89 विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया।
Sidhi MP News: लोकार्पण में प्रमुख रूप में मिनी स्मार्ट सिटी सीधी अंतर्गत निर्मित सर्व सुविधायुक्त बस स्टैण्ड, सूखा नदी के रिटेनिंगवाल व पीसीसी सड़क निर्माण, मुख्य मार्ग में स्ट्रीट लाइट सहित अन्य निर्माण कार्य तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तालाब जीर्णोद्धार कार्यों, अमृत सरोवरों, रोड निर्माण आदि सम्मिलित रहें।
Sidhi :मुख्यमंत्री ने 2 करोड़ 27 लाख रूपये लागत के गौ अभ्यारण समदा, 1 करोड़ 16 लाख रूपये लागत के बेलहा टैंक पुनर्जीवन योजना, 4 करोड़ 34 लाख रूपये के आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास पतुलखी सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आदिवासी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा लोक निर्माण विभाग के 89 निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।
Sidhi Hindi News: इनकी रही उपस्थिति – कार्यक्रम में प्रदेश की जनजातीय कार्य मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह, सांसद श्रीमती रीती पाठक, राज्यसभा सांसद श्री अजय प्रताप सिंह, विधायक सीधी श्री केदारनाथ शुक्ल, चुरहट श्री शरदेंदु तिवारी,
धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, जनपद अध्यक्ष सीधी धर्मेंद्र सिंह परिहार, गणमान्य नागरिक श्री इंद्रशरण सिंह चौहान, श्री कान्तिदेव सिंह, श्री राजेश पाण्डेय, डॉ राजेश मिश्रा, श्री के के तिवारी, सुभाष सिंह, कमिश्नर रीवा संभाग श्री अनिल सुचारी, एडीजीपी श्री के पी व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी श्री मिथिलेश शुक्ल, कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Sidhi Tunnel :सीधी पहुंचे नितिन गड़करी ने जताया दुख, जानिए क्या है मामला
मुख्यमंत्रीजनसेवा_MP
JansamparkMP
Jansampark Madhya Pradesh