श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज रायगढ़ दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ हुआ सम्पन्न
Raigadh News : श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज रायगढ़ का स्नेह मिलन कार्यक्रम 26 अक्टूबर को छोटे मैदान में आयोजित किया गया, कार्यक्रम की शुरुवात स्नेह मिलन कार्यक्रम से की गई उसके पश्चात नन्हे बालक बालिकाओ के लिए कुर्सी दौड़ स्पर्धा व अनेक रोचन कार्यक्रम आयोजित किये गए,
बालक बालिकाओ की स्पर्धा के पश्चात सर्व समाज के भाइयों बहनों के लिए हाउसि खेला गया इसके पश्चात सत्र 2022 से 2025 के लिए समाज के अध्यक्ष का चुनाव सर्वे समाज की उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया जिसमें घटक अध्यक्ष श्री हेमंत चावड़ा,
महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अरुणा चौहान, युवा मंडल अध्यक्ष श्री चंदन टांक ने पदभार ग्रहण किया साथ ही समाज की प्रगति में अपना योगदान देने का सभी को विश्वास जताया व सभी का आभार माना इसके पश्चात श्री यशवंत सावरिया परिवार द्वारा एक रोचक खेल सभी को खिलाया गया व विजेताओं को आकर्षक उपहार दिए गए कार्यक्रम के अंत मे स्नेह भोज व आभार विधि के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया।
ALSO READ THIS ARTICLES
खूबसूरत भाभी से देवर की शुरू हुई लव स्टोरी.. नतीजा जानकर सिहर उठेगी रूह