प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में लापरवाही बरतने पर 3 जनपद सीईओ निलंबित
Rewa News : Two district CEOs suspended for negligence in PM residence, big action
प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने की कार्यवाही
REWA News MP (रीवा न्यूज़ ): रीवा (Rewa)जिले से इस वक्त सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर लापरवाही और अनियमितता पाए जाने पर 2 जनपद सीईओ को निलंबित कर दिया गया है, यह कार्यवाही पंचायत एवं ग्रामीण विकास सचिव ने की है।
लापरवाह सीईओ पर है बड़ा आरोप
निलंबित किए गए जनपद सीईओ पर बड़े आरोप लगाए गए हैं, पीएम आवास योजना में हितग्राहियों को समय पर किस्त नहीं प्रदान किया गया.
शासकीय निर्देशों की जानबूझकर अवहेलना की गई..
अपने कर्तव्यों में जानबूझकर लापरवाही बरतने का आरोप है.
आपको बता दें कि आए दिन खबरें सामने आती हैं कि पीएम आवास में हितग्राहियों को एक या दो किस्त तो मिल गई है, लेकिन बाकी किस्त के लिए और लंबे समय तक इंतजार करते रहते हैं, जिससे भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पाता है, और हितग्राही इधर-उधर चक्कर लगाते फिरते हैं.
यह सब अनियमितताओं के चलते रीवा जिले के दो जनपद सीईओ का बड़ी कार्रवाई की गई है.
जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप दुबे और गंगेव मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमोद कुमार ओझा को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के समीक्षा के दौरान निलंबित कर दिया गया.
बता दें कि इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास प्लस में रजिस्ट्रेशन अत्यंत कम है.
और जियो टैगिंग समय पर नहीं की जा रही है.
जिसके कारण हितग्राहियों को इधर-उधर भटकना पड़ता है, खबर तो यहां तक सामने आती है खबर तो यहां तक सामने आ रही है कि आवास योजना के हितग्राहियों से पांच से ₹10000 रुपए लिए जाते हैं, इस खबर में कितनी सच्चाई है जांच के बाद खुलासा हो जाएगा,
इसके अलावा बालाघाट जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत को निलंबित कर दिया गया है.
ALSO READ THIS ARTICLES
धमाका ऑफर : हीरो स्प्लेंडर & hf डीलक्स बाइक ख़रीदे मात्र पच्चीस हजार में.. जानिए प्रोसेस और अंतिम दिन