रीवा(Rewa ) जिले के संजय नगर (Sanjay Nagar) के आस पास 65 वर्षीय वृद्ध दाई को पुलिस ने पकड़ा
Rewa News MP (रीवा न्यूज़ ): REWA COREX NEWS OR MAHAUL : रीवा (Rewa) जिला वैसे तो आए दिन सुर्खियों में रहता है, लेकिन बीते शुक्रवार को रीवा पुलिस (Rewa Police ) ने एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला या कहें तो चार बच्चों की दाई को नशीली कफ सिरप (Corex)के साथ गिरफ्तार किया है।
जिसके बाद चर्चा हो रही है कि गली-गली में बिकने वाली कोरेक्स(Corex in Rewa) आती कहां से है? पुलिस छोटे-मोटे कोरेक्सी, और माहौली (Mahaul In Rewa) लोगों को तो पकड़ती है.
लेकिन इतनी बड़ी खेप जहां से आती है उस पर क्यों कार्यवाही नहीं हो पाती, पुलिस उन आरोपियों तक क्यों नहीं पहुंच पाती?
क्या है पूरा मामला
पकड़ी गई वृद्धा उदसिया पटेल, संजय नगर(Sanjay Nagar Rewa) की रहने वाली है. पुलिस ने दाई से 11 शीशी कफ सिरप जब्त की है।
पुलिस(Rewa Police ) के अनुसार वृद्ध महिला अपना जीवन यापन के लिए कोरिक्स (Corex) का व्यापार करती थी। पुलिस(Rewa Police ) को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यहां पर 65 वर्षीय वृद्ध महिला यानी चार बच्चों की दाई नशीली कफ सिरप का व्यापार करती है,
जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके वृद्धा 65 वर्षीय महिला को 11 सीसी नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार(Rewa police Arrested ) किया है .
चार बच्चों की दाई ने नशीली कफ सिरप का व्यापार करके अपने बच्चों नाती पोतों का नाम धूमिल कर दिया है ।
जिसकी कीमत 1300 रूपये के आसपास बताई जा रही है।
न्यायालय में किया गया पेश(Rewa Court)
पुलिस(Rewa Police ) ने 65 वर्षीय वृद्ध महिला यानी चार बच्चों की दाई को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट(NDPS act) के तहत कार्यवाही की है।
पुलिस (Rewa Police ) ने कार्यवाही करते हुए चार बच्चों की दाई को न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
कोरेक्स माहौल के लिए फेमस हो रहा है रीवा(Corex Mahaul in Rewa)
वैसे तो ऐतिहासिक रूप से रीवा(Rewa) जिला सफेद शेर(Whiter Tiger) के नाम से जाना जाता है, लेकिन अब रीवा (Rewa) जिला कोरेक्सी और माहौली के लिए जाना जाता है ।
रीवा (Rewa) जिले में आए दिन कोरेक्स का व्यापार करने वाले और उपयोग करने वाले आसानी से पकड़े जाते हैं।
इतना ही नहीं आपको हर चौक चौराहे पर कोरेक्स(Corex) की शीशियां आसानी से मिल जाती हैं।
कौन है रीवा(Rewa) में माहौली
रीवा जिला में अक्सर एक शब्द खूब चर्चा में रहता है वह है “माहौल “(Mahaul in Rewa)
आम जनों की मानें तो जो व्यक्ति ज्यादा नशे की गोलियां और कफ सिरप का सेवन करता है उसे माहौली कहा जाता है ।
रीवा जिले में 15 से 35 वर्ष के युवा सबसे ज्यादा नशीली गोलियां और कोरेक्स जैसी कफ सिरप का इस्तेमाल करते हैं।
इसके अलावा रीवा (Rewa) जिले के ग्रामीण इलाकों में गांजा भी खूब फेमस है, हर मोहल्ले चौक चौराहों पर आपको गजेड़ी आसानी से मिल जाते हैं।
इतना ही नहीं रीवा(Rewa) जिले में कोने कोने में गांजे की पुड़िया अवैध रूप से बिक्री की जाती है।
पुलिस आए दिन कार्यवाही करती रहती है। Sidhi Accident :रीवा SP ने किया घायलों के लिए किया ये काम, हर तरफ हो रही तारीफ़