मध्यप्रदेश के सीधी(Sidhi) जिले का है पूरा मामला
Journalist Kanishk Tiwari was naked and beaten up in the police station in Sidhi
Sidhi News MP :(सीधी न्यूज़ ) मध्य प्रदेश के सीधी(Sidhi) जिले का एक कलाकार नीरज कुंदेर (Niraj Kunder Sidhi)इन दिनों सुर्खियों में है, कारण है उसकी गिरफ्तारी, उसकी घटिया हरकत, जिसने उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
सीधी पुलिस (Sidhi Police )ने बीते दिन एक रंगकर्मी नीरज कुंदेर (Niraj Kunder Sidhi )को गिरफ्तार कर जेल भेज देती है, आरोप लगाया जाता है कि नीरज सोशल मीडिया(Social Media ) में फेसबुक साइट पर फर्जी आईडी बनाकर सीधी विधायक केदारनाथ(Sidhi Vidhayak Kedarnath Shukla) शुक्ला उनके बेटे सहित परिवार के अन्य सदस्यों को भद्दे भद्दे कमेंट कर आपत्तिजनक बयान देकर, सोशल मीडिया में पोस्ट करता था, और यह खेल लगभग 2 महीने से चल रहा था ।
पहले तो इसे लोगों ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन सीधी विधायक के पुत्र ने साइबर सेल में शिकायत किया की अनुराग मिश्रा नाम की फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर सीधी विधायक सहित परिवार जनों को टारगेट किया जा रहा है, जिसके कारण समाज में उनकी छवि धूमिल हो रही है।
साइबर सेल ने लोकेशन ट्रैक करके नीरज कुंदेर (Niraj Kunder Sidhi) नाम के व्यक्ति को पकड़ा, और जांच में पता चला कि नीरज(Niraj Kunder) के ही मोबाइल से सोशल मीडिया साइट पर लॉगइन कर सोशल मीडिया में कमेंट किया जा रहा था।
जिसके बाद सीधे पुलिस(Sidhi Police ) रंगकर्मी नीरज (Niraj Kunder)को गिरफ्तार कर जेल भेज देती है।
लोगों ने किया विरोध
पुलिस के अनुसार जब रंगकर्मी नीरज (Niraj Kunder)को जेल भेजा गया, तो परिजनों सहित पत्रकार कनिष्क तिवारी (Kanishk Tiwari Journalist Sidhi )ने सीधी में पुलिस थाने के सामने अनावश्यक रूप से सार्वजनिक मार्ग में व्यवधान डालते हुए सीएम शिवराज सहित स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी की ।
पुलिस का आरोप है कि इन लोगों के द्वारा अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया जा रहा था।
जिसके बाद सीधी पुलिस(Sidhi Police ) ने पत्रकार कनिष्क तिवारी सहित
कई लोगों को जेल के अंदर डाल दिया।
रंगकर्मी नीरज का समर्थन करने के चक्कर में पत्रकार कनिष्क तिवारी सहित कई लोग पुलिस की चपेट में आ गए। अगर यह लोग रंगकर्मी नीरज का समर्थन नहीं कर रहे होते, तो शायद पुलिस ने गिरफ्तार नहीं करती।
और इन पत्रकार सहित सभी लोगों को हवालात में अर्धनग्न अवस्था में रखा गया, और जिसकी फोटो पुलिस के द्वारा वायरल की गई। सीधी पुलिस के ही अधिकारियों पर फोटो वायरल करने का आरोप लगाया गया।
जिसके बाद सोशल मीडिया में फोटो शेयर करते ही पूरे देश में बवाल मच गया, देश के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनलों सहित वेबसाइट में इस खबर का प्रकाशन किया गया,
कांग्रेश के बड़े-बड़े नेताओं ने ट्वीट कर शिवराज सरकार को घेरा.
जिसके बाद सीएम शिवराज ने सीधी पुलिस अधीक्षक को मामले में कार्यवाही के लिए निर्देश दिया।
जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी मनोज सोनी सहित पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया।
क्या कहा पत्रकार कनिष्क तिवारी ने(Kanishk Tiwari Journalist )
न्यूज नेशन चैनल के सीधी जिले से स्ट्रिंगर और बघेली न्यूज़ चैनल के पत्रकार कनिष्क तिवारी ने कहा कि हवालात में मुझसे दुर्व्यवहार किया गया, नंगा करके पीटा गया, मुझसे कहा गया कि पुलिस और विधायक के खिलाफ खबर चलाओगे तो जेल में डाल दिए जाओगे। मैं और मेरा परिवार डरा हुआ है, कृपया मेरी सहायता करें।
सीधी पुलिस ने क्या कहा
सीधी पुलिस(Sidhi Police ) ने कहा है कि आरोपी के विरुद्ध पहले से ही थाने में मुकदमे दर्ज हैं, वह आदतन अपराधी है, छात्रावास में अवैध रूप से घुसने का उस पर इल्जाम है ।
वहीं कोतवाली थाना टीआई मनोज सोनी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से कैदियों को हवालात में अधनंगा करके रखा जाता है।
फिलहाल मामला उजागर होने के बाद सीधी पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है.
फिलहाल पूरे मामले को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है, सीधी पुलिस जांच की बात कह रही है, अब देखना होगा कि मामले में क्या सामने निकल कर आता है।
ALSO READ THIS ARTICLES