REWA NEWS : डॉक्टर्स डे पर वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई ने किया डॉक्टरों का सम्मान
REWA NEWS: Vaishya Mahasammelan Youth Unit honored doctors on Doctors Day

REWA NEWS : आज दिनांक 1 जुलाई 2024 (डॉक्टर्स डे) के अवसर पर वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई ने जिला अध्यक्ष श्री अतुल अग्रवाल जी के नेतृत्व में संजय गांधी हॉस्पिटल जाकर डॉ सुनील अग्रवाल (डीन) एवं वरिष्ठ डॉक्टरों (डॉ पीके लखटकिया वरिष्ठ अस्थिरोग विशेषज्ञ, डॉ बीनू कुशवाह वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ कपिला गायकवाड़ प्राध्यापक, डॉ अमरेश निरगुड़ी प्राध्यापक, डॉ अंशुमान शर्मा, डॉ जीतेश गवांडे, डॉ उदित इत्यादि का सम्मान भी किया।
इस अवसर पर डॉक्टरों के साथ केक काटकर डॉक्टर डे मनाया गया और उन्हें बधाई दी गई,,
युवा इकाई की टीम की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अतुल अग्रवाल एवं बंसी साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉक्टर धरती के भगवान होते हैं उनकी देखरेख से ही जीवन शैली में विकास होता है,, डॉक्टर्स की तरफ से डीन डॉक्टर सुनील अग्रवाल जी ने सभी युवाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोविड काल में जिस प्रकार व्यापारी वर्ग ने डॉक्टर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज की सेवा की है वह अतुलनीय योगदान था,
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल जी,वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई अध्यक्ष श्री अतुल अग्रवाल, जिला साहू युवा संगठन के जिला अध्यक्ष श्री बंशीलाल साहू, नगर प्रभारी कन्हैयालाल गुप्ता, रवि अग्रवाल, अमित गुप्ता, रवि गुप्ता, जितेंद्र शाह, अरुण जैन, दीपक गुप्ता जी आदि वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई रीवा के पदाधिकारी उपस्थित थे।
REWA NEWS : 01 जुलाई को मानस भवन रीवा में शरद यादव की जयन्ती समारोह सम्पन्न