REWA COLLECTOR ORDER फुटपाथ पर मिट्टी के बर्तन बेचने वालों को रीवा कलेक्टर ने दिया दिवाली का तोहफा
रीवा।(Rewa News ): रीवा कलेक्टर( Rewa collector ) का बड़ा फैसला एक बार फिर दिखी गरीबों के प्रति देखने को मिला है, हर तरफ उनकी दरियादिली की तारीफ़ हो रही है ।
REWA COLLECTOR ORDER आपको बता दें कि दीपावली के पावन पर्व पर समीपस्थ ग्राम के कुम्हार तथा जिले के क्षेत्रीय व ग्रामीण द्वारा मिट्टी का व्यापार करने वाले जैसे दीया, मटका, गमला, कुल्लड़, गुल्लक, तथा मिट्टी के बर्तन बेचने वालों से अब नगर निगम व पुलिस सहित अन्य किसी के द्वारा भी इनसे किसी भी प्रकार की बैठक वसूली, टैक्स नहीं लिए जाएंगे तथा इनके व्यापार को पूर्ण सहयोग कर इन्हें प्रोत्साहित किया जाए..।
कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
अन्य लोगों के लिए यथावत रहेगा टैक्स
REWA COLLECTOR ORDER मिट्टी के बर्तन का व्यापार करने वाले लोगों को छोड़कर अन्य ठेलेवाले, फुटपाथ व्यापारी, सब्जी वालों पर टैक्स यथावत रहेगा ।
ग्रामीणों द्वारा मिट्टी का व्यापार करने वाले जैसे दीया, मटका, गमला, कुल्लड़, गुल्लक, तथा मिट्टी के बर्तन बेचने वालों को प्रोत्साहित करने और लोकल FOR वोकल को बढ़ावा देने हेतु ये निर्णय लिया गया है ।
आम लोगों से अपील
REWA COLLECTOR ORDER त्योहारों पर देखा जाता है की लोग विदेशी दिए का उपयोग करते है , उन लोगों से अपील की जाती है की ज्यादा से ज्यादा लोकल दुकानदारों और मिट्टी से बने बर्तन का उपयोग कर क्षेत्रीय व्यापार को बढाकर लोगों को प्रोत्साहित करें ।
ALSO Rewa ज़िला पंचायत CEO का हुआ ट्रांसफर, सौरभ जैन होंगे नये CEO
#REWA COLLECTOR ORDER,