Newsरीवाविंध्य

REWA MANGAWA NEWS TODAY : रीवा के मनगवां थाना अंतर्गत जमीन को लेकर दो भाईयों में हुआ विवाद

संवाददाता : मोहम्मद रफीक

मनगवां,रीवा।

MP REWA MANGAWA NEWS TODAY : रीवा जिले के मनगवां क्षेत्र अंतर्गत जमीनी मामले को लेकर दोनों भाईयों में वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यह मामला लखपति सिंह पिता रंगदेव सिंह निवासी पलिया 352 उम्र 73 वर्ष मनगवां थाना क्षेत्र का है। जहां पीड़ित

लखपति सिंह का कहना है कि आये दिन मेरे छोटे भाई क्षत्रपति सिंह पिता रंगदेव सिंह 70 वर्ष व उनके बेटे आदित्य प्रताप सिंह उम्र 35 वर्ष , आदित्य देव सिंह 30 वर्ष ,केशव प्रताप सिंह 30 वर्ष के द्वारा हमारे घर में आकर मुझे और मेरी पत्नी को मां बहन की गाली देते रहते हैं।

MP REWA NEWS TODAY : मेरे बेटे बाहर मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। घर में केवल हम और हमारी पत्नी रहते हैं। लखपति सिंह ने बताया कि हम दोनों भाईयों की जमीन अलग हो चुकी है। उनके हिस्से में 31 डिसमिल तथा मेरे हिस्से में 41 डिसमिल जमीन

मिली थी। हमारे पास जमीन का कागजात, पट्टा नक्शा व खसरा भी रखा हुआ है जो कि मेरे नाम पर ही है। इसके बावजूद भी मेरे छोटे भाई व उनके बेटों द्वारा मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया है।

उन्होनें बताया कि इसके पहले भी हमनें 19/03/2021 को मनगवां थाने में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन हमें पुलिस की तरफ से भी कोई सहयोग नहीं मिला। बता दें कि उक्त जमीन पर लखपति सिंह द्वारा फसल की बुवाई कराई गई थी।

लेकिन फसल तैयार हो जाने पर उनके भाई व बेटों द्वारा जबरन फसल काट ली गई है। पीड़ित का कहना है कि जब हम अपने खेत में फसल की कटाई के लिए मजदूर ले गये तो उनको डरा धमका कर भगा दिया गया। वहीं मेरे द्वारा विरोध करने पर मुझे कमजोर पाकर मुझे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे और मेरी फसल काट लिये।

वहीं पीड़ित लखपति सिंह को कहीं से सहायता न मिलने पर न्यूज़ पेपर तथा मीडिया चैनलों को अपनी पीड़ा बताई। उन्होंनें मीडिया कर्मियों से चर्चा के दौरान बताया कि आज करीब दो-तीन महीने से मेरे भाई तथा उनके पुत्र द्वारा मेरे

साथ मारपीट की जा रही है। वहीं घुसकर में चोरी करके भाग जाते हैं। साथ ही चारों लोगों ने मिलकर जबरन मेरे खेत से मेरी फसल को काट लिया। वहीं विरोध करने पर मुझे और मेरे पत्नी को मार के भगा दिया गया इसके बाद मैं जब

मनगवां थाना पहुंचा तो पुलिस द्वारा भी मेरी कोई सहायता नहीं की गई। इसलिए मैं सभी न्यूज़पेपर व मीडिया चैनलों के पास आया हूं। उन्होनें आवेदन देते समय चारों लोगों के खिलाफ धारा 352 , 452 , 394 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। जिससे मेरी जान माल की रक्षा हो सके।

उन्होनें बताया कि मेरे दोनों बेटे घर के बाहर रहते हैं इसीलिए यह अकेले पाकर हमारी गिरस्ती नष्ट करना चाहते हैं। ये चारों लोग क्षत्रपति सिंह,आदित्य प्रताप सिंह,आदित्य देव सिंह,केशव प्रताप सिंह मिलकर हमारे साथ अत्याचार कर रहे हैं। इन चारों लोगों को अत्याचार करने की सजा दी जाए तथा बिल्कुल भी देरी न करते हुए मुझे शासन प्रशासन की ओर से सहायता प्रदान की जाए।

ALSO READ

Plain Crash In Rewa MP: रीवा में ट्रेनी प्लेन हुआ क्रैश, एक पाइलट की मौत

#REWA MANGAWA NEWS ,

Leave a Reply

Related Articles