मध्यप्रदेश

KATNI NEWS : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनान्तर्गत जिले के 200 वरिष्ठ नागरिक कर सकेंगे रामेश्वरम की यात्रा

KATNI NEWS : आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर

KATNI NEWS : कटनी – मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 15 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक रामेश्वरम तीर्थ यात्रा हेतु कटनी जिले के लिए 200 बर्थ आवंटित की गई है। यह ट्रेन कटनी से 15 दिसंबर को तीर्थयात्रियों को लेकर जबलपुर होते हुए रामेश्वरम के लिए रवाना होगी तथा 20 दिसंबर को जबलपुर होते हुए कटनी वापस आएगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रामेश्वरम यात्रा हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2024 निर्धारित है।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत रामेश्वरम यात्रा हेतु आवेदन प्राप्त करने के हेतु शहरी क्षेत्र में नगर निगम स्तर पर आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी एवं ग्रामीण व ब्लॉक स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा जनपद स्तर पर समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से संबंधित अधिक जानकारी व नियम आवेदन पत्र बेवसाईट dharmsava.mp.gov.in से भी डाउनलोड किये जा सकते है।

Leave a Reply

Related Articles