मध्यप्रदेश

Sidhi News : अब जिला अस्पताल में नेत्र रोगों की आधुनिक उपकरणों से जांच एवं ऑपरेशन की सुविधा

 

 

 

Sidhi News :       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनीता तिवारी ने बताया कि कि सांसद डॉ राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन में लीनस क्लब कामाख्या द्वारा आयोजित शिविर में चयनित 70 मोतियाबिंद मरीजों में से शुक्रवार को 16 मोतियाबिंद मरीजों का निरूशुल्क ऑपरेशन किया गया। डॉ लक्ष्मण पटेल एवं उनकी टीम के द्वारा अब तक 31 मरीजों का निरूशुल्क ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपित किया गया। इस शिविर में सिविल सर्जन डॉ दीपा इसरानी, लीनश क्लब कामाख्या की अध्यक्ष डॉ बीना मिश्रा एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Sidhi News: Now in the district hospital, eye diseases can be examined and operated with modern equipment

 

 

जिला चिकित्सालय सीधी में वर्तमान में कांच बिंद के जांच के लिए अत्याधुनिक मशीन एनसीटी, लेजर मशीन, एवं प्रीमेच्योर बच्चे जिनको एस एन सी यू में रखा जाता है उनके पर्दे रेटीना की जांच के लिए फंडस कैमरा भी जिला चिकित्सालय में उपलब्ध होने से सभी प्रकार के नेत्र रोगों की जांच की सुविधा उपलब्ध है। सीएमएचओ डॉ सुनीता तिवारी ने जिला वासियों से अनुरोध किया है कि जिन बड़े-बूढ़े, बच्चों को नेत्र संबंधी समस्या हो और मोतियाबिंद की शिकायत हो निःशुल्क जांच एवं ऑपरेशन का लाभ प्राप्त करें।

 

Leave a Reply

Related Articles