REWA NEWS : मोहर्रम यौमे आसूरा 17 जुलाई को , छोटी दरगाह मे आयोजित हुई तैयारी बैठक
REWA NEWS : शेर खान जिला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष निर्वाचित
REWA NEWS : इस्लाम के बुनियादी वसूलों के खातिर कर्बला के जंगी मैदान मे अपने आल के साथ शहादत देने वाले परवर दिगार के महबूब नबी हज़रत मुहम्मद सल्लललाहो अलैहे वसल्लम के चहेते नवासे हज़रत इमाम हुसैन रज़िअल्लाह तआला अन्हो की शहादत की याद मे मनाये जाने वाले मोहर्रम त्यौहार की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है।
बीती रात बाद नमाज़ इशा वक्फ इंतजामिया कमेटी छोटी दरगाह द्वारा बाद नमाज़ इशा ताजियादार, ढोल, अखाड़ा, गिरोह पार्टी के प्रतिनिधियों एवं मुस्लिम समाजसेवियों की आवश्यक बैठक छोटी दरगाह परिसर मे वरिष्ठ मुस्लिम समाज सेवी छोटी-बड़ी दरगाह के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद मुस्लिम सोनू की सदारत में आयोजित की गई। उक्त आशय की जानकारी प्रेस को जारी करते जिला मोहर्रम कमेटी के सरपरस्त एवं प्रवक्ता एडवोकेट महमूद खान ने बताया कि 08 जुलाई से इस्लामी हिज़री 1446 के पहले महीने मुहर्रम की पहली तारीख होगी तथा मोहर्रम यौमे आसूरा का त्यौहार 10 मोहर्रम अंग्रेजी तारीख 17 जुलाई दिन बुधवार को बनाया जायेगा। बैठक प्रारम्भ होने पर जिला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष पद हेतु नाम आमंत्रित किया गया,
जिस पर युवा समाजसेवी शेर खान फोर्ट रोड रीवा एवं मुइनुद्दीन शेख तरहटी के नाम प्रस्तावित किये गयें, आम सहमति होने पर सर्व सम्मति से युवा समाजसेवी शेर खान को जिला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष एवं मुइनुद्दीन शेख को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। बैठक का संचालन समाजसेवी साबिर खान बिछिया एवं आभार प्रदर्शन वक्फ छोटी दरगाह के अध्यक्ष अनस अब्बासी ने किया। बैठक मे प्रमुख रूप से एड0 महमूद खान, हाजी अब्दुल कादिर, हाफिज जुबैर, इकबाल खान, इस्लाम अहमद गुड्डू, हाफिज आरिफ, शहीद अंसारी, वसीम अब्बासी, साबिर ठेकेदार, आदिल खान, इनायत रब्बानी, बादशाह खान, मुनाफ खान, तारिफ खान जानी, पप्पू अंसारी, मोहम्मद अज़ीम, मोहम्मद अली, मोहम्मद शकील, शेखू भाई, लईक खान, वहाबुद्दीन खान, सगीरूल कादरी सहित भारी संख्या मे समाज के लोग उपस्थित रहें।
Rewa news: नवीन कानूनों के संबंधों में दी गई जानकारी