रीवा

REWA TRS NEWS : टी.आर.एस. कालेज में प्रारंभ हुआ त्रि-दिवसीय दीक्षारंभ समारोह

REWA TRS NEWS :शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा में म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नव प्रवेशित छात्रों के लिए त्रि-दिवसीय दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र ताम्रकार, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति थे तथा अध्यक्षता डॉ. अर्पिता अवस्थी के द्वारा की गयी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नव प्रवेशित छात्रों को नये वातावरण में सहज महसूस कराने तथा महाविद्यालय की प्रकृति तथा संस्कृति को सिखाने, संकाय सदस्यों से परिचय तथा महाविद्यालय के विभागों तथा गतिविधियों से परिचित कराना है। सर्वप्रथम छात्रों का पंजीयन किया गया। तत्पश्चात मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रजव्वलन एवं पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। संगीत विभाग द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गयी।

उदघाटन समारोह में प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। डॉ. अवस्थी ने छात्रों को संस्थान का परिचय एवं महाविद्यालय के विजन से परिचित कराया। उन्होने कहा कि  छात्र जीवन में अनुशासन का महत्व बहुत अधिक होता है। यह न केवल आपके अध्ययन में मदद करता है, बल्कि आपके जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने में भी मदद करता है।

 

REWA TRS COLLEGE

मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र ताम्रकार, ने अपने उदबोधन में कहा कि यह महाविद्यालय ऐतिहासिक गरिमा से युक्त है। उन्होंने नव प्रवेशित छात्रों को महाविद्यालय की उपलब्धियों तथा सुविधाओं से परिचित कराया और एक अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा दी। छात्र अनुशासन के माध्यम से अपने जीवन में व्यापक और संतुलित विकास कर सकते हैं और समाज में उपयुक्त योगदान कर सकते हैं। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अच्युत पाण्डेय थे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अखिलेश शुक्ल के द्वारा किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के द्वारा विभाग में चलाये जा रहे पाठ्यक्रम एवं गतिविधियों से नव प्रवेशित छात्रों को परिचित कराया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में प्रो. नित्यानंद चौधरी द्वारा नई शिक्षा नीति तथा डॉ. सुशील कुमार दुबे के द्वारा महाविद्यालय की परीक्षा प्रणाली के संबंध में विस्तार से बताया गया। तत्पश्चात छात्रों को महाविद्यालय परिसर का भ्रमण कराया गया।

Leave a Reply

Related Articles